अमेठी पुलिस की सक्रियता, नाबालिग लड़की को जिंदा जलाने वाले पकड़ से दूर...
लाइव मीडिया टीवी पर चली खबर का हुआ असर, तीन आरोपी गिरफ्तार...
सुरुचि शुक्ला को जिंदा जला देने के मामले में पुलिस की तेज-तर्रार कार्रवाई..;😢सक्रियता इतनी तेज कि आप भी जानकर रह जाएंगे दंग.. पुलिस के कार्रवाई की गति को देखकर आप भी हो जाएंगे नतमस्तक..🙏🏻🥲 अब तक की कार्रवाई- अभी तक कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं, SIT जांच बैठी लेकिन 5 दिन बीत जाने के बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं, गुरफान, जावेद, फैजान और प्रिंस पाल अभी तक फरार, कोई नेता व समाज का ठेकेदार पीड़ित परिवार से मिलने नहीं गया..! किसी मीडिया चैनल में डिबेट नहीं..😡 मामला UP के अमेठी का...!
दरअसल, पूरा मामला बाजारशुक्ल थाना क्षेत्र के बैंक आफ बड़ौदा के समीप का है। यहां के रहने वाले जितेंद्र शुक्ला बुधवार की शाम बगल में स्थित बैंक में थे। इसी बीच उनका भतीजा मौके पर पहुंचा और बताया कि मकान के दूसरे तल पर स्थित कमरे में आग लगी है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ आसपास की कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। देर रात तक परिजनों और पुलिस में विवाद होता रहा। पिता की तहरीर पर बाजारशुक्ल थाने में फैजान, प्रिंस, जावेद, राम बहादुर यादव और गुफरान समेत तीन अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसओ अविनाश चौहान ने बताया कि पिता की तहरीर पर पांच नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।
Comments
Post a Comment