मुंबई: गैलेक्सी होटल में भीषण आग

 3 की मौत, 5 लोग घायल 



मुंबई के सांताक्रूज इलाके में स्थित गैलेक्सी होटल में भीषण आग लग गई है. आग में झुलसने की वजह से तीन लोगों की मौत भी हो गई है जबकि पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं. आग रविवार दोपहर करीब 1 बजे के आसपास लगी थी. देखते ही देखते होटल का बड़ा इलाका आग की चपेट में आ गया. फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई हैं और होटल के बाकी हिस्से को खाली करा दिया गया है.



जानकारी के मुताबिक, जैसे ही होटल में ठहरे लोगों को आग के बारे में पता चला सभी बाहर निकलने लगे थे. जिसकी वजह से कुछ देर के लिए भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी. मुंबई फायर ब्रिगेड की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, होटल में यह आग कमरा नंबर 204 में लगी थी इसके बाद धीरे-धीरे यह तीसरे फ्लोर तक पहुंच गई. आग के पीछे शॉर्ट सर्किट को जिम्मेदार बताया जा रहा है. आग की वजह से कमरे में लगे एसी यूनिट, पर्दे, गद्दे, फर्नीचर के सामान भी जलकर खाक हो गए हैं.

सुल्तानपुर में कोचिंग के अंदर सिरफिरे आशिक ने छात्रा पर झोका फायर | Sultanpur News | Today Live | Seema Sachin

Comments