अवैध शराब,लहन व उपकरण बरामद
5 लोगों पर अभियोग दर्ज
स्थानीय पुलिस व आबकारी विभाग के संयुक्त अभियान में दी गई नगर क्षेत्र के वल्लीपुर में दबिश
लेखपाल साहब देते है सार्वजनिक जमीन को कब्ज़ा करने का प्रमाण-पत्र! CM Yogi | UP News Live | Revenue
सुलतानपुर अवैध व जहरीली शराब के कारोबार पर लगातार आबकारी विभाग का हंटर चलाया जा रहा है,अभियान में आबकारी विभाग के शिकंजे में फंसने वाले कारोबारियों को सीधे अभियोग दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है,विभाग के सबसे तेज-तर्रार आबकारी निरीक्षक सुभाष सिंह के नाम सबसे ज्यादा कार्यवाई का रिकार्ड दर्ज है,श्री सिंह के हत्थे चढ़ने वाला अवैध शराब का कारोबारी बख्शा नही जाता,आबकारी विभाग के वरि.निरीक्षक सुभाष सिंह ने बताया की सूचना मिल रही थी की कोतवाली नगर क्षेत्र के वल्लीपुर कस्बे में बडें पैमाने पर अवैध शराब बनाई जा रही है,सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ ही आबकारी पुलिस की टीम बनाई गई,टीम में साकेत कुमार राय,अरविंद कुमार वर्मा,शशि प्रकाश गुप्ता,इरफान व आबकारी निरीक्षक संजय कुमार के साथ दबिश दिया,मौके पर 70 लीटर अवैध शराब,12 कुंटल लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए,जिसे टीम ने नष्ट करते हुए पांच लोगों को पकडा़,पांचों के विरुद्व आबकारी अधिनियम के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए अग्रिम कार्यवाई के लिए भेजा गया,मौके पर मौजूद लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया की ऐसी शराब के सेवन से जांन भी जा सकती है,साथ ही इसका दुष्परिणाम शरीर पर घातक हो सकता है,इसका सेवन कदापि ना करें,आबकारी निरीक्षक सुभाष सिंह ने बताया की यह विशेष अभियान शासन के आदेश,जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के दिशा,निर्देश व जिला आबकारी अधिकारी के नेत्तृव में चलाया जा रहा है,आगे भी चलता रहेगा।
Comments
Post a Comment