मदुरै ट्रेन हादसे पर सीएम योगी ने जताया शोक, कहा: ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है।
सीएम ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं
मदुरै हादसे को लेकर यूपी सरकार ने 1070 टोल फ्री नंबर भी जारी किया है
लखनऊ से चेन्नई एक्सप्रेस के स्पेशल कोच में शनिवार सुबह मदुरै के पास सिलेंडर फटने से आग लगने से 10 लोगो की मौत हुई है
रेल कोच को सीतापुर के ट्रेवल एजेंट ने आईआरसीटीसी से बुक कराया था
इस कोच में सवार अधिकांश लोग सीतापुर और लखीमपुर के रहने वाले हैं
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार मृतको में सीतापुर और लखीमपुर के लोग भी शामिल हैं.... जबकि अधिकांश घायल भी इन्हीं दोनों जिलों के हैं
17 अगस्त को ट्रेन रामेश्वरम यात्रा को रवाना हुई थी
ी
अयोध्या में एक शादी होती है. दूल्हा पूरी बारात के साथ दुल्हन को लेकर वापस घर लौट आता है. घर में जश्न का माहौल था. पूजा हो रही थी. अगले दिन रिसेप्शन था. लिहाजा, तैयारियां जोरो पर थीं. देर शाम तक घर में गीतों का कार्यक्रम चलता रहा. फिर सब अगले दिन की तैयारी में जल्द सो गए. अगली सुबह घरवाले सोकर उठे और रिसेप्शन की तैयारी में जुट गई. लेकिन दूल्हा और दुल्हन के कमरे का दरवाजा नहीं खुला. घरवालों ने आवाज़ दी. दरवाजा कई बार खटखटाया. लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. फिर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया और कमरे का अंदर का मंजर देखकर सबके होश उड़ गए. शादी के बाद घर लौटी बारात अयोध्या के रहने वाले प्रदीप की शुक्रवार 7 मार्च को शादी थी. प्रदीप धूमधाम से अपनी बारात लेकर अपने घर शहादतगंज से डीलीसरैया 7 मार्च की शाम पहुंचा था. रात बारात वहीं ठहरी थी. इसके बाद अगली सुबह शनिवार 8 मार्च को 11 बजे दुल्हन शिवानी की विदाई होती है. लगभग दो घंटे का सफर तय कर प्रदीप अपनी दुल्हन को दोपहर एक बजे लेकर घर पहुंचता है. रिसेप्शन की तैयारी घर पर धूमधाम से दुल्हन का स्वागत होता है. फिर शाम 7 बजे घर में ही पूजा होती है. चूंकि दुल्हन ...

Comments
Post a Comment