मनगू हत्या मामले में पूर्वमंत्री के पीआरओ समेत सभी आरोपी हुए बरी सुल्तानपुर मनगू हत्याकांड में पूर्व कैबिनेट मंत्री के पीआरओ कृपा शंकर त्रिपाठी समेत सभी आरोपियों को कोर्ट ने दोषमुक्त करार दिया है। कथित भैस चोर मनगू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। ग्रामीणों का आरोप था कि भैंस चोर मनगू को गांव वालों ने पकड़ कर सुरक्षित पुलिस को सौंप दिया था। लेकिन पुलिस ने भैंस चोर को थाने में पीट कर मार डाला था।
sultanpur में युवती से रेप, चचेरे भाई ने किया वीडियो वायरल | Sultanpur News | Rape | Video Viral
थाने में मनगू की मौत के बाद पुलिस ने पूर्वमंत्री जय नारायण तिवारी के पीआरओ रहे कूरेभार थाना क्षेत्र के नंदापुर गांव निवासी कृपा शंकर त्रिपाठी और उनके छोटे भाई प्रभाकर त्रिपाठी व पुत्र राजीव लोचन त्रिपाठी व गांव के ही कृष्णानंद त्रिपाठी,राम आधार व त्रिलोकीनाथ को नामजद आरोपी बनाया था।गुडवर्क दिखाने के चक्कर में पुलिस ने प्रकरण के तुरंत बाद आनन-फानन में नंदापुर गांव निवासी आशुतोष त्रिपाठी, संतोष कुमार व मनीष श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हालांकि सी बी सीआई डी ने जांच के दौरान तीनों को क्लीन चिट दे दी थी।

Comments
Post a Comment