रिटायर्ड फौजी ने की बिजली विभाग की डीएम से शिकायत
सुल्तानपुर-
जिले का विधुत महकमा हैं कि सुधरने का नाम नही ले रहा है।बीते में रिटार्यड फौजी के साथ विधुत विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा शोषण करने की खबर शोशल मीडिया पर हुई थी।मगर मजाल है की विधुत शहर से सटे बघराजपुर गांव का है।जहा के रिटायर्ड फौजी बिरिंद्र कुमार और राजेंद्र वर्मा ने की जिला अधिकारी से दुबारा शिकायत।
Previous Post:
22 जनवरी को हो सकती है रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, पीएमओ लगाएगा तिथि पर अंतिम मुहर...
लेकिन विद्युत महकमे के पूर्व अधिशाषी अभियंता गौरव तिवारी पूर्व अवर अभियंता राम जन्म व वर्तमान उपखण्ड अधिकारी के एन आई कुमार विकल्प और विद्युत वितरण खण्ड प्रथम गलत तरीके से तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर जहीनुदीन उर्फ जयहिंद की मिली भगत से वेश कीमती जमीनों को खाली करवाने के लिए 26 मार्च 2022 विश्वनाथ पुत्र दयाराम के निजी नलकूप को पीड़ी कर लाइन बन्द कर दिया । जिस के बाद रिटायर्ड फौजी बिरेंद्र कुमार ने अपना निजी नलकूप आवेदन कर दिया। वही जब लाखो की जमीन का प्रकरण आया तो विद्युत महकमे के अधिकारी पैसे का लेने देन कर 1 साल 5 माह 18 दिन बाद पुरानी लाइन को डिस्मेंटल कर दिया। आखिर जिस विद्युत लाइन से लाइन चलाने का एस्टीमेट बनवाया है और इन सभी अधिकारियों ने ही इस लाइन को डिस्मेंटल करने का भी कर दिया आदेश जब को उस लाइन पर पहले से चल रही थी राजेंद्र वर्मा पीड़ित की लाइन।
#ambedkarnagar में इस वजह से कट रहे तगड़े चालान. | Roadways | UP News | CM Yogi
इस पूरे खेल में विद्युत महकमे के अधिकारी अपने को फसता देख आनन फानन में भेजा उपखण्ड अधिकारी कुमार विकल्प को बघराजपुर जिस के बाद चालू हुआ उपखण्ड अधिकारी कुमार विकल्प का हाई वोल्टेज ड्रामा और रिटायर्ड फौजी के ही बेटे से फोन मिला और रिटायर्ड फौजी को देने लगे धमकी कहा की करोगे मेरी शिकायत तो लिखवा दूंगा तुम्हारे ऊपर मुकदमा पहले तुम साबित करो को ट्यूबेल तुम्हारा है तब तुम्हारी कोई बात सुनूगा वही पीड़ित राजेंद्र वर्मा को भी दूसरे के नम्बर से फोन मिला शहर की लाइन से जोड़ लाइन चलाने पर मुकदमा लिखवाने के लिए धमकी। वही दोनो पिड़तो की माने तो अगर हम थे गलत तो कैसे जारी किया झटपट पोर्टल पर कानेशन एस्टीमेट वही राजेंद्र वर्मा की माने तो मेरी चलती लाइन को क्यों किया गया डिस्मेंटल आखिर कौन है जिमेदार पहले दर्ज हो उनपे मुकदमा और ऑफिस में बने फर्जी कंप्यूटर ऑपरेटर जहीनुदीन के खिलाफ भी हो मुकदमा और तत्काल कार्याल से हटाया जाना भी है जरूरी लेकिन जहीनुदिन को बचाने में लगे है उपखंड अधिकारी कुमार विकल्प।
#Video जमीन बेच स्कार्पियो, टिकट लेने ...चलो जयपुर...चलो दिल्ली...ऐसे नेता नही बनते: सचिन पायलट
आखिर देश के सुरक्षा करने वाले फौजी को नही मिल रहा इंसफा तो आम जनता को क्या मिलेगा इंसाफ।
Comments
Post a Comment