शारदा नहर में मिला किशोर का शव, एक दिन पहले हुआ था लापता

तलाश रहे थे परिवार के लोग, माता पिता है- दिव्यांग





सुल्तानपुर - बारह वर्षीय किशोर का संदिग्ध परिस्थितयों में नहर के अंदर शव मिलने से हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोर के शव को नहर से निकलवा कर पोस्टमार्टम में भेजा है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है।



 मिली जानकारी के अनुसार कूरेभार थाना क्षेत्र के भरथीपुर गांव निवासी रितेश अग्रहरि (12) पुत्र मदनलाल अग्रहरि सोमवार की शाम 5 बजे के आसपास गायब हो गया था। परिवार वालों ने उसकी काफी खोजबीन किया लेकिन जब उसका कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू किया। मंगलवार दोपहर रितेश का शव गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के बाबूगंज स्थित शारदा सहायक नहर में उतरता पाया गया। जिसे देखकर वहां काफी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दिया। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जैसे तैसे शव को बाहर निकलवाया। पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम में भेजा।

"At the stroke of the midnight" #PM_Modi ने सदन मे नेहरु जी को किया याद.| New Parliament | Sansad TV...

एसओ कूरेभार प्रवीण यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ये पता चल पाएगा की मौत का कारण क्या है। उधर किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मां संगीता देवी का पुत्र की मौत की खबर सुनकर रो रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि मां गूंगी हैं और पिता पैर से दिव्यांग हैं। बूढ़ी दादी हैंजो घर पर परचून की दुकान चलाती हैं। तीन बहनें रिया, रागिनी और श्रेयांसी भी भाई की मौत से सदमे में हैं। परिवार वालों ने घटना को लेकर पुलिस में लिखित तहरीर दी है।

Comments