डॉ हत्याकांड का पार्ट-२ न बन जाए शिवगढ थानाक्षेत्र...

डॉ  घनश्याम तिवारी हत्याकांड के कारण प्रभावित हुई एसपी कर्यालय की जनसुनवाई, 
दर्जनो फरियादियों की दरख्वास्त पढ़ते पढ़ते हो गई दोपहर, अपनी बारी के इंतजार में थक हारकर जमीन पर बैठी महिलाएं


केस:-dr घनश्यम तिवारी हत्याकांड का पार्ट-२न बन जाए शिवगढ थानाक्षेत्र में, पीड़िता ने कहा दबंग अप्पू सिंह मांग रहा छह लाख की रंगदारी!

(सुल्तानपुर)डॉक्टर घनश्याम तिवारी का असर जन सुनवाई पर पड़ा है। भीड़ इतनी बढ़ी कि एडिशनल एसपी को सुनवाई करते करते दोपहर हो गई। चूंकि एसपी Dr घनश्याम तिवारी हत्याकांड में व्यस्त रहे। जिस कारण दर्जनो फरियादी अपनी बारी का इंतजार करते करते करते एडिशनल एसपी की चौखट पर निंदियाने लगे। जिले की सीमा क्षेत्र से एडिशनल एसपी के चौखट पर पहुंची ज्यादातर महिलाएं  जमीन pr बैठ गई।

कई प्रकरण जो करते रहे संबंधित थाने की चुगली, जहां सुनवाई नही होने पर फरियादी जिले पहुंचकर अपनी समस्याओं का दुखड़ा रोया, नतीजन उन्ही अफसरों को वापस पत्र भेज दिया गया जिनपर समस्याओं के निस्तारण नही करने के आरोप लगे। कई मसले तो बेहद गंभीर रहे, मसलन•••••

केस नंबर एक- 

चांदा थाना क्षेत्र के बैंती खुर्द निवासी अंकित ने बताया कि बीते 27 तारीख को बेटी से छेड़छाड़ की आवाज सुनकर बचाव करने गए पिता राम मिलन और पुत्र अंकित को दबंगों ने पीट दिया। हमलावरों ने सिर भी फोड़ा, तब से पीड़ित एफआईआर दर्ज कराने के लिए भटक रहा।

केस नंबर दो-

बल्दीराय थानाक्षेत्र से बच्चों को लेकर घंटो सफर कर चौखट पहुंची महिलाएं,

Previous Updates:
...आखिर आरोपियों की संपत्ति पर चल गया बुलडोजर.

इजहार नामक दबंग से परेशान महिलाएं पहुंची मुख्यालय, बल्दीराय से गोद में बच्चे को लेकर पीड़ित महिलाएं पहुंची एडिशनल एसपी के चौखट । कोसों दूर से बल्दीराय थाना क्षेत्र के अलियाबाद से police के चौखट पहुंची महिलाएं। कहा की इलाकाई दबंग उनकी ज़मीन पर कब्ज़ा कर रहा।

{केस नंबर तीन}-

तीन हजार उधार देकर वसूला 10 हजार, अब मांग रहा छह लाख रंगदारी

Previous Updates:
...तो इसलिए हुई #Sultanpur में डाक्टर की हत्या. #Video

जनपद के नए थाने के रूप में सृजित शिवगढ़ थानाक्षेत्र की रहने वालीं राजकुमारी w/o कल्लूराम ग्राम गंगापुर ने आरोप लगाया की उसने पड़ोसी गांव के दबंग अप्पू सिंह ने तीन हज़ार रुपए लिए थे, जबकि वापस 10 हजार वह ले चुका है ।अब वह छह लाख रुपए वसूली मांग रहा है।

केस नंबर चार

निराला नगर क्षेत्र से आईं बुजुर्ग महिला अपने बेटे बहु से पीड़ित रहीं। उन्होने गुहार लगाई की उनका इकलौता बेटा और बहू उनके लिए  काल बन गया है। महिला थाना और कोतवाली कई बार दरख्वास्त दिया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। जबकि जिस मकान में वह रह रहीं, वह उनके नाम है।

Comments