पात्र लाभर्थियों को नही देतीं पुष्टाहार

बल्दीराय/सुलतानपुर. आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा ,कुछ चहेतों को ही पुष्टाहार बांटने तथा कमजोर परिवार के पात्र लाभार्थियों को पुष्टाहार न देने से ग्रामवासियों में आक्रोश है ।जिसकी शिकायत ग्रामवासी ने उपजिलाधिकारी बल्दीराय को लिखित शिकायतपत्र देकर जांच व कार्यवाई की मांग की है ।


</p>


    मामला वि०खँ०धनपतगंज के ग्रामसभा  सधराभारी का है । लिखित शिकायतपत्र के अनुसार आंगनवाड़ी कार्यकत्री ,गिनेचुने चहेतों के बच्चों को पुष्टाहार देती है जबकि कमजोर परिवार के बच्चों को पुष्टाहार से बंचित रखा जाता है । आरोप है कि जब कमजोर परिवार के लोग पुष्टाहार के बारे में आंगनबाड़ी कार्यकत्री से जानकारी चाहते हैं तो "अभी नही आया है "कहकर लौटा दिया जाता है ।

सूत्रों के अनुसार धनपतगंज क्षेत्र के कई गांवों में , आंगनवाड़ियों द्वारा भ्रष्टाचार का यह खेल काफी दिनों से जारी है ।जिसकी शिकायत होने पर विभागीय अधिकारियों द्वारा "मैनेज"कर लिया जाता है ।जिससे जांच का नतीजा "ढांक के तीन पात" रहता हैं ।फलस्वरूप सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना धरातल पर धराशायी हो रही है।

LIVE: G-20 Summit New Delhi 2023

ग्रामसभा सधराभारी निवासी कसीर अहमद ,व मो०इमरान द्वारा , आंगनवाड़ी के धांधली के जांच व कारवाई की मांग ,लिखित शिकायतपत्र द्वारा उपजिलाधिकारी बल्दीराय से की गई है ।

Comments