बल्दीराय ब्लाक से कल निकलेगी कलश यात्रा
सुलतानपुर- बल्दीराय ब्लॉक मुख्यालय से सोमवार को अनोखी कलश यात्रा निकाली जाएगी। ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह द्वारा पीतल से निर्मित 5 फिट ऊंचाई का अमृत कलश निकाला जाना है। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक कल निकलने वाली अमृत कलश यात्रा बल्दीराय के बीस प्रमुख मार्गों से होकर सुलतानपुर पहुंचेगी।और यहां से लखनऊ व दिल्ली जाएगी। ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत ये कलश यात्रा सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय से निकाली जाएगी। सुबह 9 बजे यात्रा निकलकर बहुरावां चौराहा, गोविंदपुर चौराहा, गिरजा मोड़, भवानीगढ़, तिरहुत, हलियापुर, कुंवासी बडाडाड, पारा बाज़ार,पीर हसनैन गंज,रसूलपुर चौराहा, वलीपुर चौराहा, दौनों, लंगड़ी चौराहा होकर बघौना पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि लगभग 50 गांव से अधिक स्थानो तक ये कलश यात्रा पहुंचेगी।
Comments
Post a Comment