पूर्वांचल के जिलों में डॉक्टर हत्याकांड की धमकी:..
ब्राह्मणों में सरकार के खिलाफ नाराजगी, 7 महीने बिछने लगी लोकसभा चुनाव की बिसात
ब्राह्मण मतों की एकजुटता ने भाजपा को सत्ता के शीर्ष तक पहुंचाया। बैकवर्ड वोटरों की किलेबंदी ने सूबे में सरकार की नींव को मजबूत किया। लेकिन जिन्होंने अर्श से फर्श तक पहुंचाया उन्हें हह न्याय नहीं मिल रहा। नतीजा जिले के डॉक्टर हत्याकांड ने बंद कमरे की सियासत को बेनकाब कर डाला। डॉक्टर की श्रद्धांजलि सभा में समस्त दलों के ब्राह्मण नेता एक मंच पर पहुंचे। साथ ही वैश्य समुदाय के नेता भी शामिल हुए। ऐसा बिगुल बजाया कि पूर्वांचल के जिलों में लोकसभा से पहले सत्ता के विरोध के सुर बाहर आने लगे।
23 सितंबर की शाम शहर के अंदर संविदा चिकित्सक घनश्याम तिवारी की क्रूरता पूर्वक हत्या ने प्रदेश भर के लोगों को हिला कर रख दिया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष के चचेरे भाई अजय नारायण सिंह ने चिकित्सक की बेरहमी से हत्या कर दी। सरकार ने आनन-फानन में 50 हजार का इनाम, बुलडोजर की औपचारिकता के जरिए डैमेज कंट्रोल का ताना-बाना बुना गया, लेकिन विफलता हाथ लगी।
दरअसल, भाजपा के पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी, जयसिंहपुर से भाजपा विधायक राज प्रसाद उपाध्याय और सपा के पूर्व विधायक संतोष पाण्डेय ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और कार्रवाई के लिए कमर कस लिया था।
Related VIDEO:
डॉo घनश्याम तिवारी हत्याकांड: बदला लेना जनता हूं- शेरे-UP पवन पांडेय. | Sultanpur | Murder | UP News
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुलडोजर पर उठाया था सवाल
सरकारी मिशनरी फूंक-फूंककर कदम रखती रही। अन्य घटनाओं में बुलडोजर से नक्शा बदलने वाली प्रशासनिक टीम यहां फेल हो गई। जिससे घटना के तीसरे दिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सुल्तानपुर में दिए गए बयान को बल मिला। वो ये "बुलडोजर का स्टेयरिंग बीजेपी के हाथ में है। जब कभी बीजेपी के लोग फंसने लगते हैं तो चाभी खो जाती है। उसे चलाने वाले लोग नहीं मिलते हैं। जहां भी जमीन के विवाद हैं या हत्या हो रही उसमें बीजेपी के लोग शामिल रहते हैं।"
नहीं मिला इनामिया, संदिग्धों में भटक रही पुलिस
इसका बस इतना असर रहा कि आरोपी के पिता जगदीश नारायण सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। सोनभद्र से आरोपी की चार पहिया गाड़ी और उसके परिवार के सदस्य के घर से बुलेट व स्कूटी बरामद करने वाली पुलिस को फरार इनामिया अपराधी नहीं मिल सका। सूत्रों की माने तो फरार अपराधी के ठिकाने तक पहुंचने से पहले टीमें थम गई हैं। यही नहीं मीडिया में जवाब देने से अधिकारी कतरा रहे हैं। बस संदिग्धों को लाकर पूछताछ का सिलसिला ही जारी है। इससे आक्रोशित होकर घटना के आठवें दिन शनिवार को तिकोनिया पार्क में विशाल श्रद्धांजलि सभा आयोजित हो गई।
एक मंच पर दिखे ब्राह्मण-क्षत्रीय व ये वैश्य नेता
पूर्वांचल के बाहुबली पूर्व विधायक पवन पाण्डेय के साथ-साथ भाजपा नेता व पूर्व मंत्री जय नारायण तिवारी, जयसिंहपुर से भाजपा विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, पूर्व महामंत्री डॉ. महिमा शंकर द्विवेदी, पूर्व सपा विधायक संतोष पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार, पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी, भूतपूर्व सीएम श्रीपति मिश्र के बेटे प्रमोद मिश्रा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष वरुण मिश्रा, लंभुआ ब्लॉक प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह, अमेठी जिले के भेटुआ ब्लॉक प्रमुख आकर्ष शुक्ला, जयसिंहपुर ब्लॉक प्रमुख राहुल शुक्ला, कादीपुर ब्लॉक प्रमुख श्रवण मिश्रा, बीजेपी सहकारिता प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष रामचंद्र मिश्रा, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री डॉ शैलेंद्र त्रिपाठी, बसपा नेता डॉ डीएस मिश्र, पूर्व सीएमओ सीवीएन त्रिपाठी के साथ-साथ अमेठी, जौनपुर, अयोध्या, वाराणसी, चित्रकूट, अंबेडकरनगर और प्रतापगढ़ से बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ नेता पहुंचे थे।
मौनी महाराज और पवन पाण्डेय के बयान से बदली फिजा
श्रद्धांजलि सभा के दौरान मौनी महाराज ने कहा था कि चिकित्सक की तालिबानी हत्या हुई। सरकार से मैं मांग करता हूं जैसे अन्य आतंकवादियों पर कार्रवाई हुई है, वैसे इन पर भी कार्रवाई करके पटाक्षेप कर दीजिए। बाहुबली पूर्व विधायक पवन पाण्डेय ने कहा था कि बड़े-बड़े माफियाओं को ढूंढकर निकाल लेते हैं और ये गधा मारने वालों को खोज नहीं पा रहे हैं। मैं खुले मंच से कह रहा हूं अगर तुम अपने बाप का बदला लेना जानते हो तो पवन पाण्डेय भी अपने भाई का बदला लेना बखूबी जानता है।"
Previous Post:
खून से सने कपड़े, प्राइवेट पार्ट पर वार, पुलिस ने बताई सच्चाई. | Ujjain | Shivraj Singh Chouhan | MP...
सपा प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिला, 2 लाख की मदद
ठीक एक दिन बाद सपा का 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल लंभुआ के सुखौली कलां गांव पहुंचा। डॉक्टर की पत्नी से मिलकर उन्हें 2 लाख नगद सहायता राशि दी। यहां पूर्व मंत्री पवन पाण्डेय ने कहा कि, 'मुझे ये कहने में गुरेज नहीं कि पिछले 6 साल में बहुत भारी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग मारे गए।
Comments
Post a Comment