सुल्तानपुर। जनपद सुल्तानपुर के पैगापुर पेट्रोल टंकी के सामने नारायण मेडिकल स्टोर का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख धनपतगंज यश भद्र सिंह, मोनू, द्वारा फीता काटकर किया गया।
मनुष्य की प्रमुख जरूरतों मे आज दवाईया भी शामिल हो गयी हैं। कोरोना कॉल मे जिस तरह से छोटी छोटी जगहों पर दवाईया उपलब्ध नही हो पायी। और लॉक डाउन मे मरीज दवाओं के लिए भी बहुत परेशानी का सामना किये थे। दवा की कीमत उस आदमी को पता है जिसके घर का कोई सदस्य आज दुनिया मे नहीं हैं। ऐसे ही हालातों को देखते हुए पूर्व राजस्व निरीक्षक सूर्य नारायण तिवारी ने पैगा पुर बाजार के पूर्व कुंवर पेट्रोल पंप और मिल्क मैन स्वीट्स के सामने मेडिकल स्टोर को खोलकर आम जन मानस को आसानी से दवा उपलब्ध हो सके, इसकी उपलब्धता की। इस क्षेत्र मे आस पास कोई भी मेडिकल स्टोर नहीं था इस लिहाज से भी इसकी उपलब्धता से मरीजो को राहत मिलेगी। ब्लॉक प्रमुख मोनू सिंह ने तिवारी परिवार को दूरगामी सोच के लिए धन्यवाद और बधाई दी। इस अवसर पर पूर्व राजस्व निरीक्षक सूर्य नारायण तिवारी, ग्राम प्रधान बड़नपुर दीपक सिंह, ग्राम प्रधान नरसरा डॉक्टर पवन अग्रहरी, राम कुमार, प्रकाश मेडिकल स्टोर के संस्थापक जय प्रकाश उपाध्याय,लाल बाबा,देवरहा,अशोक मिश्रा, रमेश मिश्रा,मेडिकल स्टोर के प्रो. आशुतोष तिवारी, अनिल त्रिपाठी प्राचार्य वलीपुर इंटर कॉलेज, डॉ अजीत सिंह, डॉ लक्ष्मण स्वरुप श्रीवास्तव,डॉ रीता सिंह जिला अस्पताल, डॉ लुभित राज सिंह, हिमांशु तिवारी, संतोष पाण्डेय उप संपादक आदि लोग उपस्थित रहे।
#राम बारात मे चले तलवार और पत्थर... किसने रची साजिश? | Aligarh Violence | Uttar Pradesh | Hindi News
Comments
Post a Comment