सुल्तानपुर: अभियुक्तगण 1. ऐनुल उर्फ रईस अंसारी 2.पवनीश उर्फ पवनेश कुमार पाण्डेय उर्फ इंस्पेक्टर 3.स्वालहीन अंसारी उर्फ बबलू 4. गयासुद्दीन को मोहल्ला नवाबगंज नई बस्ती बहादुरपुर रोड गभडिया थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर से एस0टी0एफ0 टीम व थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया जिसके आधार पर मु0अ0स0 0995/2023 धारा 3/5/12/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर पंजीकृत कराया गया। तथा अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
1. ऐनुल उर्फ रईस अंसारी पुत्र नुरूल यकीन अंसारी निवासी ग्राम जलेसरगंज धारूपुर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ हाल पता मोहल्ला नवाबगंज नई बस्ती बहादुरपुर रोड गभडिया थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 32 वर्ष
2.पवनीश उर्फ पवनेश कुमार पाण्डेय उर्फ इंस्पेक्टर पुत्र बालकृष्ण पाण्डेय निवासी इटिहा इब्राहिमपुर थाना हंडिया प्रयागराज हाल पता अनवर मार्केट के पीछे आनन्द बिहार कालोनी थाना झूसी जनपद प्रयागराज उम्र करीब 35 वर्ष
3.स्वालहीन अंसारी उर्फ बबलू पुत्र नुरूल यकीन अंसारी निवासी म0नं0 128 ग्राम असरही थाना लालगंज प्रतापगढ़ हाल पता मोहल्ला नवाबगंज नई बस्ती बहादुरपुर रोड गभडिया थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 45 वर्ष
4.गयासुद्दीन पुत्र इरफान निवासी ग्राम धर्मापुर थाना कौंहडोर जनपद प्रतापगढ उम्र करीब 24 वर्ष हाल पता मोहल्ला नवाबगंज नई बस्ती बहादुरपुर रोड गभडिया थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
बरामदगी
1- 09 अदद .315 बोर 2-03 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर 3- 01 अदद 12 बोर अवैध देशी तमन्चा 4- अर्द्ध निर्मित 46 अदद तमन्चे .315 बोर 5-एक अदद स्विफ्ट डियाजर कार वाहन स0 UP 42 AF 2633 6-एक अदद मो0सा0 वाहन स0 UP 70 AC 5608 7- एक अदद मो0सा0 वाहन स0 UP 33 U 5131 8- 07 अदद मोबाईल फोन मय सिम कार्ड 9- 3150 रूपये नगद 10- 46 अदद अद्धनिर्मित तमन्चे .315 बोर 11-12 अदद घोडा 12-10 अदद अर्द्धनिर्मित बाडी 13- 40 अदद गिलेण्डर ब्लेड 14-दो अदद हैक्सा मशीन 15-10 अदद हैक्सा ब्लेड 16-04 अदद रेती 17-दो अदद गिलेण्डर मशीन 18-दो अदद ड्रील मशीन 19-04 अदद हथौडा मय बट सहित 20- 05 अदद प्लाश 21-02 अदद सडसी 22-एक अदद सिलाई मशीन 23-एक अदद स्क्रु मशीन 24-एक अदद डाई मशीन 25-बैल्डिग राड 130 अदद 26-91 अदद कील 04 इंच 27-01 रिच 12/13 नम्बर की 28-बेल्डिग मशीन पीले रंग की 01 अदद 29-एक अदद फाईबर का बोर्ड मे लगा मर्करी का राड 30-एलईडी बल्ब मय होल्डर सहित एक अदद गुनिया 31-छोटा स्क्रु व नट बोल्ट 03 अदद डिब्बी 32-50X20 इंच की लोहे की चादर 33- 4-4X9 इंच की लोहे की चादर 34-27X9 इंच की लोहे की पतली चादर 35-10.5X14 इंच की मोटी चादर लोहे की 36-19 अदद ड्रील मशीन की बिट 37-02 अदद पावर बोर्ड 38-दो बेन्च वाईस मशीन(बाक) 39-बडी पट्टी लोहे की 9 अदद
40-6 पट्टी लोहे की 6 अदद 41. चौकोर राड 05 अदद बडी 42-चौकोर राड 03 अदद छोटी
43-20 किलो का लोहे का बाट,एक नेहाई 44-लकडी के टुकडे 09अदद 45-ट्रेगर गार्ड की पत्ती 04 अदद 46- लोहे के गुटखे 06 अदद 47-नम्बर पंच 01 अदद डिब्बी 48-वर्मा 01 अदद,एक अदद फेश आई गार्ड जिस पर गोल्डन टच लिखा हुआ 49-एक अदद बडी कैची
Comments
Post a Comment