डेंगू से निजात दिलाने के लिए डिप्टी सीएमओ,डीएमओ,मलेरिया इंस्पेक्टर की टीम ग्राउंड जीरो पर
करौंदिया,सीताकुंड,एजूकेशन काॅलोनी,महंत काॅलोनी में हुई फांगिग
सुलतानपुर जिले में डेंगू की दहशत से शहरी व ग्रामीण ईलाकों में लोग खौफजदा दिखाई दे रहे है,और हो भी क्यूं नही प्रतिदिन स्वसाशा राज्य मेडिकल काॅलेज में होने वाली जांचों से ग्रसित मरीजों की तादात इस बात का संकेत दे रही है की कुछ तो है,अब इसे भी जिम्मेदार अगर अफवाह की संज्ञा दकर पल्ला झाड़ दे तो कोई बडी़ बात नही,बहरहाल मलेरिया विभाग नींद से जगकर मोर्चा सभांल लिया है,इसके लिए डिप्टी सीएमओ डाॅ.लालजी,और मेडिकल पर स्वास्थ लाभ ले रहे डीएमओ बंशीलाल यादव,एएमओ मलेरिया इंस्पेक्टर अफसार अहमद फाइलेरिया निरीक्षक विजय कुमार और उनकी पूरी टीम ग्राउंड जीरो पर है,बीते तीन दिनों से करौंदिया,महंत काॅलोनी,सीताकुंड़,विवेक नगर स्थित एजूकेशन काॅलोनी आदि वार्डो में फांगिग करते हुए साफ-सफाई और संयम बरतने की आमलोगों को सलाह भी टीम द्वारा दी जा रही है।मलेरिया टीम ने लोगों से अपील करते हुए कहाकि बुखार आने पर घबराएं नही बल्कि नजदीकी स्वास्थ केंद्र व जिला अस्पताल जाए डाॅक्टर की सलाह ले,उधर दूरभाष पर डीएमओ बंशीलाल ने बताया की मेरा स्वास्थ ठीक ना होने के बाद भी मैं स्थिति पर नज़र बनाए हुए हूं।जहां आवश्यक है वहा फौरन हमारे अधिकारी व कर्मचारी पहुंच रहे है।फांगिग हो रही है।लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।वही डिप्टी सीएमओ डाॅ.लालजी ने बताया की स्थिति नियंत्रण में है।लोग घबराए नही विभाग ने डेंगू से निपटने की संपूर्ण व्यवस्था कर लोगों तक पहुंच रहा है।उन्होनें कहाकि की हम अर्बन व रूरल एरिया में टीम लगाकर जांच भी कर रहे है।उन्हें दवाईयां भी उपलब्ध करवा रहें है।
प्रधानाचार्य ने पत्रकार को धमकाया, #BSA ने किया निलंबित. | Sultanpur News Live | CM Yogi | UP News
Comments
Post a Comment