योगी राज में आपराधिक चरित्र के बाबाओं के हौसले बुलंद, आजम की हत्या हो सकती है: स्वामी प्रसाद मौर्य...
लखनऊ।समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि योगी राज में आपराधिक चरित्र के बाबाओं के हौसले बुलंद हैं।उनको लगता है कि कोई भी उनका बाल बांका नहीं कर सकता।संबंधित अखाड़ों को ऐसे बाबाओं को बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए।स्वामी ने यह भी कहा कि पुलिस हिरासत में पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां की सरकार हत्या करवा सकती है।
Previous News:
#मिशन शक्ति: चौथे चरण में बालिकाओं को किया जागरूक. | Sultanpur News Live | Mission Shakti | CM Yogi
ये कुख्यात और अपराधी चरित्र के लोग हैं।स्वामी ने कहा कि ये साधु के भेष में खुद को छिपाए हैं।पुलिस भी तमाशा देख रही है,जिसका नतीजा है कि इस प्रकार के बोल बोलने वाले लोग पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज यूपी में बाबाजी की सरकार है,जिससे अपराधी चरित्र के बाबाओं के हौसले बढ़े हुए हैं।आजम खां के खुद के एनकाउंटर संबंधी बयान पर स्वामी ने कहा कि आजम खां राजनीतिक दुर्भावना के शिकार हुए हैं। इस सरकार को कानून में यकीन नहीं है।
Previous News:
#Mahanavami पर सीएम योगी ने पहले पखारे पांव, फिर कराया भोजन, विदाई. | Navratri | CM Yogi | UP News
Comments
Post a Comment