पिता बस ड्राइवर, बेटी उड़ाएगी Airfource के जंगी जहाज...

 श्रुति सिंह के पिता के पी सिंह उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में एक ड्राइवर के पद पर तैनात हैं जो की सरकारी बस चलाते हैं. उनकी बेटी ने पूरी लगन और मेहनत से एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) में पूरे देश में दूसरी रैंक पाई है. श्रुति सिंह ने एफकैट 2023 एग्जाम में AIR 2 रैंक हासिल की है.


मेरठ में रोडवेज बस में चालक की ड्यूटी करने वाले पिता की बेटी ने क्षेत्र का मान बढ़ाया है। क्षेत्र की बेटी श्रुति सिंह का एयर फोर्स में ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है। रोडवेज बस में चालक की डयूटी करने वाले पिता की बेटी ने वायु सेना में फ्लाईंग ऑफिसर के पद पर देश में दूसरी रैंक हासिल की है। उसके चयन होने पर जाट समाज के लोगों ने घर पर पहुंचकर बधाई दी है।



पल्लवपुरम फेस दो निवासी श्रुति सिंह ने (एएफसीएटी) 2023 में मेरिट सूची में एयर 2 हासिल किया। जनवरी 2024 में भारतीय वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर पद के लिए हैदराबाद के एयरफोर्स एकेडमी में अपना प्रशिक्षण शुरू करेगी। फ्लाइंग ऑफिसर भारतीय रक्षा बलों में एक कमीशन प्राप्त रैंक है। श्रुति इसका श्रेय अपने गुरु राजीव देवगन (यूनिवर्सल काउंसलिंग सेंटर गंगानगर) को समर्पित किया । वह एक जीटीओ( ग्रुप टेस्टिंग ऑफिसर) है जो इलाबाद, बैंगलोर और भोपाल में सेवा कर चुकी है। उन्होंने बताया कि एसएसबी सर्विस सलेक्शन बोर्ड साक्षात्कार की आवश्यकताओं को सीखा, उसे चार बार रिकमेंडेशन मिली लेकिन उनमें से दो में मेरिट आउट हो गई। बाद में एयर दो प्राप्त कर मेरठ का नोम रोशन किया। श्रुति अपनी कामयाबी का श्रेय अपने गुरु के अलावा पिता केपी सिंह, माता सुनीता, मौसा सतेंद्र भराला, मौसी डॉ मीनाक्षी भराला को दिया है। श्रुति के पिता उत्तर प्रदेश राज्य सडक़ परिवहन निगम में चालक है मां गृहिणी हैं। कहा कि माता.पिता ने हमेशा उसे प्रेरित किया है। जाट समाज के लोगों ने घर पर पहुंचकर उसका सम्मान किया और बधाई दी।  

Comments