सांसद ने प्रसूता की मौत पर डिप्टी सीएम को लिखा पत्र...

 सुल्तानपुर।सांसद मेनका संजय गांधी ने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर अन्तर्गत मेडिकल कॉलेज के महिला चिकित्सालय में बुधवार 29 नम्बर की रात्रि को गोसाईगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कटघरा निवासी अम्बालिका वर्मा की चिकित्सीय लापरवाही के कारण हुई मौत को गंभीरता से लेते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को पत्र लिखा है।

श्रीमती गांधी ने पत्र के माध्यम से डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को अवगत कराया है कि प्रसूता अम्बालिका वर्मापति सुनील वर्मा की प्रसूता के रुप में इलाज हेतु महिला चिकित्सालय गई थी।वहा समय से उपचार नहीं प्राप्त होने के कारण प्रसूता की दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से मृत्यु हो गई।सांसद श्रीमती गांधी ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक 

को पत्र लिखकर अवगत कराया कि उक्त घटना चिकत्सीय लापरवाही के कारण घटित हुई है।उन्होंने पत्र के माध्यम से यह भी बताया है कि महिला चिकित्सालय में पहले भी कई लापरवाही बरतने की शिकायतें सोशल मीडिया के माध्यम सामने आती रही है।उन्होंने डिप्टी सीएम से लापरवाही की घटना की उच्च स्तरीय कमेटी से जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

Comments