प्रशिक्षु दरोगा का नगर कोतवाली में हुआ मुकदमा दर्ज...

फर्जी दस्तावेज लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा दरोगा हेमराज  हुआ बर्खास्त


सुल्तानपुर। पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर दरोगा भर्ती परीक्षा पास कर फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी हासिल कर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बुलंदशहर के दरोगा हेमराज पर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर उसे बर्खास्त कर दिया गया। 

      पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय (पीटीएस) के एसपी बृजेश कुमार मिश्रा ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के कोटे से बुलंदशहर के समसपुर खुर्जा ग्राम व पोस्ट निवासी हेमराज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार से होने का दावा करते हुए दस्तावेज जमा किया था, जिस कोटे से उसको नौकरी मिली थी। दस्तावेज और फर्जी प्रमाण पत्र की शिकायत के जांचोंपरांत जिलाधिकारी बुलंदशहर से नाम पता परिवार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी होने के अभिलेख की जब जांच एडिशनल एसपी से कराई गई तो शिकायतकर्ता की शिकायत में सच्चाई प्रतीत होते देख पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के सीओ कर्ण सिंह द्वारा नगर कोतवाली सुल्तानपुर मे प्रशिक्षु दरोगा हेमराज के खिलाफ जालसाजी और कूटरचित तरीके से चयनित होने का 419, 420, 467, 468, 471 जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराते हुए उसे बर्खास्त कर दिया गया। वहीं एसपी (पीटीएस) बृजेश कुमार मिश्रा का मानना है कूट रचित तरीके से नौकरी हासिल करने वाले मुन्ना भाई पर सक्रियता से बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ होने से पुलिस बिभाग में हमेशा के लिए एक बड़ा बिश्वास कायम रखेगा।

Also Read:
Ayodhya Deepotsav 2023 : 21 लाख दीपों से रोशन होगी रामनगरी. | UP News | CM Yogi | ANI

Comments