Sunny Leone in Varanasi Visit: गंगा आरती में हुईं शामिल, बोलीं- मौका मिला तो धार्मिक फिल्में भी करूंगी...

 ग्लैमरस फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी म्यूजिक एल्बम के प्रमोशन के लिए वाराणसी पहुंचीं। उन्होंने बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के साथ ही गंगा आरती भी देखीं। वाराणसी दौरे को लेकर वह काफी उत्साहित दिखीं। फिल्म अभिनेत्री ने कहा कि हर काम करने का पैशन होना चाहिए। दिल से किया जाने वाला हर काम अच्छा होता है।


काशी यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित रहीं सनी लियोनी

अपनी काशी यात्रा को लेकर वह बेहद उत्साहित रहीं। बताया कि गंगा में नाव की सैर करने के साथ चाय पिएंगी और बनारसी पान भी खाएंगी। सनी ने क्रिकेट के प्रति अपनी दीवानगी को भी जाहिर किया। विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत की जीत और फाइनल मैच के लिए शुभकामना दीं। अपने एल्बम के बारे में अभिषेक सिंह ने बताया कि इसके गीत युवा पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए शूट किए गए हैं। मस्ती भरे गीतों को उन्होंने खुद लिखा, कंपोज किया और गाया भी है।

'जिंदगी में सपने देखने चाहिए और उसे पूरा करने के लिए प्रयास भी करना चाहिए'

उनका कहना है कि फिल्मों में काम करने का उनका मन पहले से था। कोई प्लटेफार्म नहीं मिल पा रहा था। उनका कहना है कि जिंदगी में सपने देखने चाहिए और उसे पूरा करने के लिए प्रयास भी करना चाहिए। नाना पाटेकर द्वारा फैन को थप्पड़ मारने पर अभिषेक ने कहा कि यह गलत है अगर पीड़ित उनके पास आता है तो कानूनी कार्रवाई में उसकी सहायता करूंगा। अभिषेक सिंह के साथ सनी लियोनी ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया और गंगा आरती देखा।

VIDEO:

#Sunnyleone in Varanasi: माथे पर त्रिपुंड, बाबा विश्वनाथ की पूजा, सनी लियोन का आध्यात्मिक अवतार...

Comments