राजस्वकर्मियों के भ्रष्टाचार की पोल खोल रही एंटी करप्शन टीम...

सरकार की जीरोटालरेंस अपराध पर राजस्वकर्मी कर रहे कड़ा प्रहार, जिले में अबतक पांच कर्मियों को रंगेहाथ दबोचा टीम ने, कई राजस्वकर्मी हैं टीम के निशाने पर


जनपद सुल्तानपुर में राजस्व विभाग में व्याप्त बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का खुलासा कर ,एंटीकरप्शन टीम ने अपराधियों को सीकचे मे डालकर ,राजस्वविभाग की सुचिता पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है ।जोकि सरकार की जीरो टॉलरेंस अपराध की नीति को राजस्वकर्मियों द्वारा खुली चुनौती है ।

       देखा जाय तो  22 जुलाई 2022 को लेखपाल संघ के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह को,तो 19 नवम्बर 2022 को बल्दीराय तहसील में लेखपाल कमलेश सरोज को एंटीकरप्शन टीम ने रुपया लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था ।फिर 29 मॉर्च 2023 को विकास सिंह लेखपाल और 9 नवम्बर 2023 को त्रिलोकीनाथ मिश्र कानूनगो व उनके अवैतनिक सहयोगी कुलदीप को टीम ने घूस लेते रंगेहाथ कुड़वार में धर दबोचा । इसके बाद 13 दिसम्बर 2023 को राजितराम कानूनगो को गोरखपुर एंटीकरप्शन टीम ने रँगेहाथ घूसलेते गिरफ्तार कर जेल भेजा ।जिससे जहां राजस्व विभाग की खुलेहाल किरकिरी हो रही है तो वहीं न सुधरने की कसम खाये राजस्वकर्मी ,योगी सरकार की छीछालेदर कराने की कसम ले ली है । उच्चाधिकारियों की आंखों में धूल झोंकने में माहिर ये घूसखोर राजस्व निरीक्षक/लेखपाल उच्चाधिकारियों की भी थू-थू कराने की ठान लिए हैं ।

     विश्वस्त सूत्रों  की मानें तो तहसील बल्दीराय के कुछ घूसखोर लेखपालों पर भी एंटीकरप्शन टीम की पैनी नजर है ।हाल ही में एक लेखपाल  टीम के हत्थे आते-आते बच गया था। जिले में घूसखोरों पर ताबड़तोड़ कार्यवाई से जहां राजस्व विभाग में हड़कंप है तो वहीं  घूसखोरों के वजह से हो रही थू -थू से राजस्व विभाग की सुचिता व शाख पर निरंतर    बट्टा लग रहा है ।देखना यह है कि जिले व तहसीलों में परंपरागत घूसखोर लेखपालों का जलवा बरकरार रहता है अथवा शासन व उच्चाधिकारियों  की शाख को देखते हुए सुधरने का प्रयास करेंगे ।

Comments