प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या पहुंचे राम, सीता और लक्ष्मण.
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन 22 जनवरी को किया जाएगा। इस समारोह में देशभर से कई नामी हस्तियां शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच रही हैं। अयोध्या पहुंचने की इस लिस्ट में अब टेलीविजन पर आने वाले धारावाहिक 'रामायण' की कास्ट का भी नाम जुड़ गया है। जी हां, 'रामायण' में राम, लक्ष्मण और सीता का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया इस भव्य समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं। अयोध्या पहुंचने के बाद तीनों कलाकारों ने मीडिया से बातचीत की।
पूरा देश जिस ऐतिहासिक पल का इंतजार कर रहा है, वह घड़ी अब दूर नहीं है। 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Consecration) का इंतजार भारत का हर देशवासी कर रहा है। इस ऐतिहासिक पल के लिए कई नामी सितारों को न्योता भेजा गया, जिसमें से 'रामायण' में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल, माता सीता की भूमिका निभाने वालीं दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण के किरदार से घर-घर में फेमस हुए सुनील लहरी अयोध्या पहुंच चुके हैं।
#प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या पहुंचे राम, सीता और लक्ष्मण. | Ramayan | Ayodhya | Ram Mandir
Comments
Post a Comment