शबरी रसोई में अभी नहीं बना है कोई मेन्यू कार्ड...
शबरी रसोई के नाम पर संचालित इस रेस्टोरेंट में एक चाय 55 रुपये में दी जा रही है। यहां पहुंचे किसी ग्राहक ने रेस्टोरेंट से मिले बिल को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर व्यवस्था पर सवाल उठा दिया। इसके बाद नगर निगम के पार्षद सूर्यकुमार तिवारी भी उसी रेस्टोरेंट में पहुंचे, तो उन्हें भी एक चाय के 55 रुपये देने पड़े।
उन्होंने बताया 15 फरवरी से रसोई का संचालन शुरू होना है। उसी समय मेन्यू व उनके रेट भी सामने आएंगे। अभी जो चाय और टोस्ट का बिल वायरल हुआ है वह किसी ने साजिशन किया है। सत्येंद्र मिश्र ने बताया की हमारे यहां अयोध्या के लग्जरी होटलों की तरह ही सुविधाएं दी जाती हैं। रही बात चाय की तो वह अयोध्या के तमाम लग्जरी होटलों से सस्ती है। उन्होंने बताया िक एडीए की तरफ से हमें नोटिस मिली थी, जवाब दािखल कर दिया गया है। हम यह नहीं बता सकते हैं की दाखिल जवाब में क्या लिखा गया है।
55 रुपये की चाय से चर्चा में आई शबरी रसोई
शबरी रसोई के नाम से खुले रेस्टोरेंट से 55 रुपये की चाय का बिल सोशल मीिडया पर वायरल होने के बाद खबर जंगल में आग की तरह फैल गई थी। वायरल खबर का ही एडीए ने संज्ञान लिया था और तीन िदन के भीतर जवाब मांगा था। साथ ही यह भी कहा था िक एडीए की छवि धूिमल करने के चक्कर में क्यों न आपके साथ िकया गया अनुबंध िनरस्त कर दिया जाए।
Comments
Post a Comment