स्मार्टफोन ने दिए विद्यार्थियों के हौसलों को पंख ...

गनपत सहाय पीजी कॉलेज में हुआ स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम


सुल्तानपुर- गनपत सहाय पीजी कॉलेज के सीताकुंड स्थित विज्ञान संकाय में वृहस्पतिवार को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बीएससी (बायो) फाइनल ईयर की परीक्षा पास कर चुके 116  छात्र-छात्राओं को सरकार की ओर से मुफ्त स्मार्टफोन दिए गए।मुख्य अतिथि व कॉलेज प्रबंध समिति के सदस्य आशीष पाण्डेय (शनि) ने विद्यार्थियों को स्मार्टफोन देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है और युवाओं को सशक्त बनाना प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य है। कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अंग्रेज सिंह राणा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना छात्र-छात्राओं के लिए वरदान साबित हो रही है। स्मार्टफोन ने मानो उनके हौसलों को पंख दे दिए हैं। इसके जरिए वे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की घर बैठे आसानी से ऑनलाइन तैयारी कर रहे हैं। स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रोफेसर डॉ. शक्ति सिंह,डॉ. शाहनवाज आलम, डॉ.आशीष कुमार द्विवेदी, डॉ. रविशंकर शुक्ला,आशुतोष श्रीवास्तव, डॉ. कुंवर दिनकर प्रताप सिंह, हरीराम,मनीष,पंकज तिवारी,नंदलाल विश्वकर्मा, राजेंद्र तिवारी,रवि सिंह मौजूद रहे।मंच संचालन डॉ.विष्णुशंकर अग्रहरि ने किया।

Comments