कड़ाके की ठंड में सीएम एस का हीटर "ON"-- मरीजों के वार्ड का हीटर "OFF"
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की सख्ती के बावजूद सुल्तानपुर में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल,टूटे स्ट्रेचर पर महिला मरीजों का हो रहा उपचार
बिकास मिश्र, संवाददाता
सुल्तानपुर- प्रसूताओं के वार्ड में आधा दर्जन से अधिक स्विच ON हैं लेकिन हीटर जल नही रहा। देर शाम पड़ताल हुई तो अव्यवस्था देखने को मिली। ऐसे में सवाल उठ खड़ा हुआ कि सुविधाओं के नाम पर हर साल करोड़ों रुपये जा कहाँ जा रहा मरीज के सिर पर टूटे प्लास्टर का खौफ हर वक्त सता रहा। लोगों ने बताया कि जिला महिला अस्पताल के सीएमएस खुद तो हीटर जलाकर ठंढी का सुख भोग रहे।लेकिन अस्पताल में भर्ती प्रसूता के महिला वार्ड में लगे हीटर खराब हैं।आधा दर्जन से अधिक स्विच on है लेकिन हीटर ऑफ है।इन हीटरों को महज शो पीस के लिए लगाया गया है।इतना ही नही गर्भस्थ महिलाओं के लिए लगी मेज के पैर भी छोटे बड़े हैं जिससे मेज डुगडुगी करती रहती है।झटका लगने पर मरीजों की धड़कने बढ़ जाती हैं।फोटो करने के दौरान एक महिला मरीज गिरते-गिरते बची।स्वतंत्र चेतना टीम के कैमरे में वार्ड में लगे ज्यादातर फर्नीचर टूटे फूटे दिखाई दिए।शौचालय में भी पानी की सप्लाई ठीक ढंग से नही हो रही लेकिन सीएमएस साहब को अव्वल दर्जे का पानी औऱ सुख सुविधा प्रदान हो रही है। बघराजपुर से आई गायत्री ने बताया कि रात्रि में मरीजों को राम भरोसे छोड़ा गया है। उनके मरीज को मुफ्त खाना की सुविधा नही मिली तो वह एक्सरे रूम के बाहर मुफ्त मिल रहे भोजन के काउंटर पर पहुँची।पता चला वहां सामाजिक सेवा संघ द्वारा मुफत का भोजन दिया जा रहा।
हाँ !यहाँ अलाव जरूर आधा दर्जन स्थानों पर जलता दिखाई दिया जहाँ तीमारदारों ने उस पर रोटी गर्म कर ली और बच्चों के लिए दूध भी इसी अलाव पर गर्म करते लोग दिखे।
Comments
Post a Comment