राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर साइबर थ्रेट के ख़तरे को देखते हुए गृह मंत्रालय अलर्ट

 ▶️राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर साइबर थ्रेट के ख़तरे को देखते हुए गृह मंत्रालय अलर्ट मोड पर आ गया है। सूत्रों के मुताबिक इस थ्रेट से निपटने के लिए MHA ने एक उच्च स्तरीय साइबर एक्सपर्ट्स की टीम अयोध्या भेजी है।

सूत्रों के मुताबिक इस टीम में MHA I4C के सदस्य, Meity के अधिकारी, IB, CERT-IN के अधिकारी और साइबर मामलों के जानकार शामिल हैं।


22 जनवरी तक कंट्रोल रूम बनाकर अयोध्या में ये टीम मौजूद रहेगी।


राम मंदिर के कार्यक्रम में किसी भी तरीके के साइबर थ्रेट से बचने के लिए कदम उठाया गया है।


सूत्रों की मानें तो उद्घाटन समारोह के दौरान साइबरस्पेस पर राम मंदिर से जुड़ी कई गतिविधियां हो रही होंगी, इसलिए साइबर एक्सपर्ट और इस टीम से जुड़े अधिकारी ऑनलाइन गतिविधियों पर बारीकी से नज़र रखेंगे।


सूत्र बताते हैं कि पाकिस्तान और इंडोनेशिया में हैकरों से उत्पन्न होने वाले संभावित साइबर ख़तरे को देखते हुए ये कदम उठाया गया है।

Comments