हत्याकांड में बेटे पर शक , पुलिस जांच में जुटी
ऊंचाहार , रायबरेली , एक अधेड़ की संदिग्ध अवस्था में डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई , उसका रक्तरंजित शव गांव के बाहर मिला है , शव के पास ही खून से सना हुआ लकड़ी का एक डंडा भी मिला है । हत्याकांड में पुलिस मृतक के बेटे को हिरासत में लिया है ।
घटना रोहनिया विकास खंड के गांव धनेही मजरे मवई की है । गांव के रहने वाले त्रिलोकी नाथ ( 50) का शव गांव से बाहर एक सुनसान स्थान पर मिला है । मंगलवार की प्रातः जब ग्रामीण बाहर शौच के लिए गए तो अधेड़ का शव देखा । जिससे गांव के सनसनी फैल गई । अधेड़ के चेहरे और शरीर पर चोट के निशान थे , उसके चेहरे को कुचलने का प्रयास किया गया था । शव के पास ही खून से सराबोर एक लकड़ी का डंडा भी पड़ा हुआ था । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे के लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है । अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया है । एएसपी ने बताया कि अधेड़ की डंडे से पीटकर हत्या की गई है ।
बेटे से हुआ था विवाद
मृतक अधेड़ त्रिलोकी यादव का सोमवार की शाम को बेटे संजय से विवाद हुआ था । उसके बाद त्रिलोकी गांव से थोड़ी दूर पर स्थित अपनी कोठरी में सोने चला गया था । मंगलवार की सुबह जब ग्रामीणों ने उसका शव देखा तो मृतक का बेटा लापता था । मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ के बाद उसके बेटे संजय को हिरासत में ले लिया है । कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि पिता पुत्र के बीच पैसों के लेन देन को लेकर विवाद हुआ था , जिसके बाद यह घटना हुई है । जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा ।
Comments
Post a Comment