अयोध्या हवाई अड्डे की बढ़ाई गई सुरक्षा, CISF के 150 से ज्यादा जवान होंगे तैनात...
गृह मंत्रालय ने अयोध्या में बने नए महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा सीआईएसएफ (CISF) के हाथों में सौंपी है.अयोध्या हवाई अड्डे की सुरक्षा के लिए गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा एक डिप्टी कमांडेंट रैंक के अधिकारी की कमान के तहत 150 से अधिक सीआईएसएफ कर्मियों की एक सशस्त्र टुकड़ी को मंजूरी दी गई है. इस हवाई अड्डे का विस्तार चरणबद्ध तरीके से कुल 821 एकड़ भूमि पर होना है.
इंटरनल ड्यूटी सिक्योरिटी पैटर्न के आधार पर सीआईएसएफ के हाथों एयरपोर्ट की सुरक्षा सौंपी गई है.
🔅अयोध्या - राममंदिर के भूतल में लगेंगे स्वर्ण जड़ित दरवाजे, लगने वाले सभी 14 दरवाजे हुए स्वर्ण जड़ित:
➡दरवाजा 12 फीट ऊंचा व आठ फीट चौड़े होंगे
➡15 जनवरी तक 13 दरवाजे और लगाए जाएंगे
➡दरवाजों को राम जन्मभूमि परिसर में कड़ी सुरक्षा में
➡स्वर्ण जड़ित दरवाजे लगाने का काम मंगलवार से शुरू
➡इन दरवाजों को परिसर में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है
➡एक स्वर्ण जड़ित दरवाजा गर्भगृह में भी लगेगा
➡दरवाजे में भगवान विष्णु की शयन मुद्रा उकेरी गई
➡मंदिर के 46 में से 42 दरवाजों पर लगेगी सोने की परत
➡सीढि़यों के पास 4 दरवाजों पर नहीं होगी सोने की परत
➡इन दरवाजों को सागौन की लकड़ी से बनाया गया है
➡हैदराबाद के कारीगरों ने इस पर नक्काशी का काम किया
➡तांबे की परत के ऊपर सोने की परत चढ़ाई जा रही है
➡समिति ने स्वर्ण जड़ित दरवाजों की फोटो भी जारी की.
#Press कार्ड, पत्रकार लिखी बुलेट वाला अपराधी. #Video #viral #hindinews
Comments
Post a Comment