उत्तर प्रदेश में अभी सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं जताई गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अभी आने वाले दिनों में ठंड से राहत नहीं मिलेगी. मकर संक्रांति के दिन दोपहर में निकली धूप ने प्रदेशवासियों को राहत जरूर दी लेकिन शाम होते ही गलन बढ़ गई. राजधानी लखनऊ में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं प्रदेश का सबसे ठंडा जिला मेरठ रहा, यहां का न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
सर्द हवाओं के चलते उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अभी आने वाले दिनों में ठंड में कमी नहीं होगी. मकर संक्रांति के दिन दोपहर में निकली धूप ने प्रदेशवासियों को राहत जरूर दी लेकिन शाम होते ही गलन बढ़ गई. राजधानी लखनऊ में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं प्रदेश का सबसे ठंडा जिला मेरठ रहा, यहां का न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कोहरा अन्य दिनों की तुलना में कुछ कम रहा लेकिन दृश्यता भी बढ़ी है. हालांकि मौसम विभाग ने घने कोहरे को लेकर प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 20 जनवरी को गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की भी संभावना जताई गई है.
सर्दी का सितम अभी आगे भी रहेगा जारी
उत्तर प्रदेश में अभी सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं जताई गई है. मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक अभी आगामी चार से पांच दिनों तक ठंड ऐसी ही बनी रहेगी. पारा में मामले उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 16 जनवरी को मौसम शुष्क बना रहेगा. वही 20 जनवरी को गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना भी जताई गई है. इससे एक बार फिर तापमान में गिरावट हो सकती है.
यूपी के इन जिलों का ऐसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री से लेकर 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. फतेहपुर, बांदा ,सुल्तानपुर ,फैजाबाद ,गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई, हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. वही अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से लेकर 11 से डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
सरसों की फसल पर रतुआ बीमारी का खतरा
मौसम में बढ़ती आद्रता सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा सकती है. कृषि विशेषज्ञ डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह के मुताबिक कम तापमान और आद्रता बढ़ने से सरसों की फसल में रतुआ रोग लगने की संभावना बढ़ गई है. ऐसे में किसानों को उन्होंने सलाह दी कि वे अपने फसल की नियमित तौर पर निगरानी करते रहे. बीमारी का लक्षण दिखते ही तुरंत इसका उपाय करें.
Comments
Post a Comment