माहौल बिगाड़ने का प्रयास, प्रभु श्रीराम की मूर्ति, ग्रामीणों में रोष...

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। यहां दुर्गा मंदिर में स्थापित प्रभु श्रीराम की मूर्ति को खंडित कर दिया। इससे ग्रामीणों में रोष फैल गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच की।

एसपी क्राइम प्रशांत कुमार , सीओ बुढ़ाना एसडीएम बुढ़ाना  मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है । मौके पर काफी ग्रामीण एकत्रित है ।


मुजफ्फरनगर में शाहपुर के गांव दिनकरपुर में असामाजिक तत्वों ने दुर्गा मंदिर में स्थापित प्रभु श्रीराम की मूर्ति को तोड़ दिया। दिन निकलने पर श्रद्धालु पहुंचे तो प्रकरण की जानकारी मिली। सैंकडों ग्रामीण मौके पर जमा है। पुलिस जांच कर रही है।
मंगलवार सुबह  श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि श्रीराम की मूर्ति टूटी हुई है। ग्रामीण मंदिर में पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मंदिर में मूर्ति टूटे जाने की सूचना पर पुलिस  मौके पर पहुंची और उच्च अधिकारियों को सूचना दी।  

#Video: प्राण प्रतिष्ठा करने से पत्थर सजीव हो जाता, तो मुर्दा क्यों नही चल सकता: स्वामी प्रसाद मौर्य https://youtube.com/shorts/WIRa2rdijtw

Comments