बंजर भीटे की जमीन पर अवैध कब्जा क्षेत्रिय लेखपाल की सह पर,मेहरबान हैं राजस्वकर्मी...
सुरापुर/ सुल्तानपुर कादीपुर कोतवाली अन्तर्गत तवक्कलपुर नगरा के गाटा संख्या 1196 व 1679 पर आये दिन क्षेत्रिय लेखपाल की सह पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। जिसकी शिकायत कई वर्षों से लगातार होती रही है। लेकिन क्षेत्रिय राजस्वकर्मियों के आगे सक्क्षम अधिकारी बौना साबित हो रहे हैं।
मामला तवक्कल पुर नगरा में स्थित गाटा संख्या 1196 व 1679 लगभग 30 विस्वा का रकबा मौजूद है जिसे क्षेत्रिय लेखपाल की मीलीभगत से औने पौने दामों में फर्जी पैमाईश के सहारे बेंचकर कब्जा करवाया जा रहा है ।
बंजर भीटे के बगल स्थित जमीन की खरीद-फरोख्त करके बंजर भीटे पर कब्जा करवाया जा रहा है।
भूमाफियाओं को भलि भांति मालूम है कि सही पैमाईश होने की दशा में अवैध कब्जे को खाली करना पड़ सकता है। जिसके लिए लोगों ने बैंक से अवैध तरीके से बैंक लोन भी पास करवा रक्खा है। जिसकी शिकायत एसडीएम कादीपुर, डीएम सुल्तानपुर सांसद मेनका संजय गांधी, मुख्यमंत्री,एंटी भूमाफिया,व मंडलायुक्त अयोध्या से किया गया है जहां सुल्तानपुर एडीएम इ पंकज सिंह के द्वारा दिनांक 01 नवम्बर को जिला स्तरीय जांच टीम को निर्देशित कर सही पैमाईश किये जाने के लिए आदेश जारी किया है।
वहीं भूमाफियाओं के द्वारा सुनने में आ रहा है कि क्षेत्रिय लेखपाल की मीलीभगत से मौके पर सक्क्षम अधिकारियों का पहुंचना कैंसिल कर दिया गया।
एसडीएम कादीपुर के द्वारा लगातार सांत्वना दी जाती रहती है। कि जल्द ही पैमाईश कर अवैध कब्जेदारों से सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया जायेगा।
अब अयोध्या धाम की गलियों में गोलियां नहीं चलेंगी: सीएम योगी. | CM Yogi | Ayodhya Dham | Ram Mandir
बिकास मिश्र
संवाददाता
Comments
Post a Comment