जनपद में लगातार कट रहे फलदार वृक्ष,कहीं पुलिस तो कहीं वन विभाग की भूमिका संदिग्ध
कुड़वार,लंभुआ सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में धाराशाही किए जा रहे है हरे व फलदार वृक्ष
सुल्तानपुर पूरे देश में जब प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी हो रही थी तो मौके पर वन माफिया चौका और छक्का लगाने में बैटिंग कर रहे थे।
बीते शनिवार को रात के अधेंरे में कुड़वार थाने की बाउंड्री से सटा महुआ का भारी भरकम वृक्ष काटा गया,सूत्र बताते है की पाॅच पेड़ काटने का ठेका हुआ था लेकिन पहला ही पेड़ कटने की सूचना मिलने पर वन विभाग का उड़नदस्ता टीम मौके पर पहुंच गई,टीम के आने की सूचना पर लकडकट्टे कटर मशीन छोड़कर भाग निकले,उड़नदस्ता टीम ने मौके से कटा पेड़ और तीन कटर मशीन कब्जे में ले लिया,चौकाने वाला मामला तो यह रहा की कुड़वार पुलिस क्या कर रही थी,कही ऐसा तो नही संज्ञान के बाद भी कुड़वार पुलिस अंजान रही।वही दूसरी तरफ लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के नरहरपुर में आॅल सेंट इग्लिश मीडियम स्कूल के बगल बडी निड़रता के साथ हरा पेड़ काटा गया,सूत्रों की माने तो वन विभाग की इसमें संलिप्ता रही है।हालाकि उड़नदस्ता/प्रवर्तन दल टीम ने नरहरपुर में अवैध ढंग से काटे गए वृक्ष पर ठेकेदार के उपर 7हजार रु.का जुर्माना किया गया है।
Comments
Post a Comment