UP में लड़की से छेड़खानी, CCTV से निगरानी, चौराहे पर यमराज.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को मगहर में संत कबीर की समाधी पर पहुंचे और चादर चढ़ाई. इस दौरान महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि किसी ने बदमाशी करने का प्रयास किया, किसी बहन-बेटी को छेड़ने की कोशिश की, तो अगले चौराहे पर पुलिस उसे दबोच लेगी.
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वे प्रदेश में महिला सुरक्षा की करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा कि अगर किसी ने बदमाशी करने का प्रयास किया, किसी बहन-बेटी को छेड़ने की कोशिश की, तो अगले चौराहे पर पुलिस उसे दबोच लेगी. वह भाग नहीं पाएगा. तब उसका राम नाम सत्य हो जाएगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को मगहर में संत कबीर की समाधी पर पहुंचे और चादर चढ़ाई. इस दौरान महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जब देश शक्तिशाली होता है, तो समृद्ध भी होता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से पांचवीं अर्थव्यवस्था बना है. अलगी बार केंद्र में सरकरा आई तो, भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेगा.
VIDEO:
'बेटी को छेड़ा तो...' मनचलों को CM योगी की चेतावनी, बोले- राम नाम सत्य,
सीएम योगी ने कहा कि समृद्धशाली हो रहे देश में 24 करोड़ और प्रदेश में 6 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं. सभी को बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिल रहा है. इस दौरान उन्होंने 360 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया. सीएम योगी ने कहा कि संतकबीरनगर अपना कॉलेज है, इसके लिए जमीन चिन्हित करिए. इसके लिए सुरक्षा का माहौल भी होना चाहिए.
Comments
Post a Comment