तालाब में गिरी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली, सात बच्चों समेत 15 की मौत

तालाब में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली। करीब 15 लोगों की मौत हुई। ये सभी लोग आज गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। तालाब से अस्पताल तक लाशों का ढेर लगा, 

CM योगी ने कासगंज सड़क हादसे का लिया संज्ञान, CM योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त, CM योगी ने हादसे में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख सहायता राशी देने का ऐलान किया, गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हज़ार रुपये सहायता राश‍ि देने के दिए निर्देश,


CM ने सभी घायलों का समुचित निशुल्क उपचार कराने के भी निर्देश दिए

#Ecogarden से लेकर #uppsc आयोग तक,एक ही मांग #Reexam, #Reexam

यूपी के कासगंज जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिर गई। हादसे में सात मासूम बच्चे और आठ महिलाओं की मौत हो गई। मौके पर चीख-पुकार मची हुई है। जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर सुबह करीब 10 बजे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी। तालाब में जाकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। जिसमें ज्यादातर श्रद्धालु दब गए। इस हादसे में 15 से अधिक लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। मृतकों में आठ महिलाएं और साथ बच्चे शामिल हैं। कई गंभीर घायल श्रद्धालुओं का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है और कुछ को रेफर किया गया है। घटनास्थल से लेकर जिला अस्पताल तक अफरा तफरी का महौल बना हुआ है। डीएम, एसपी सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है। परिवारों में चीत्कार मचा हुआ है।

Comments