कैमरे की जांच होने पर सामने आएगी सही तस्वीर..
सुल्तानपुर : युवती के घर से संदिग्ध स्थितियों में लापता होने के 24 घंटे बाद तक पुलिस ने तलाश करना तक मुनासिब नहीं समझा। आखिरकार 24 घंटे बाद अमेठी के जंगल में युवती की लाश मिली और पुलिसिया सक्रियता की पोल खुल गई। अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रसूलाबाद गांव के निकट जंगल में मिली युवती लाश ने पुलिस की सक्रियता पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। बल्दीराय थाना क्षेत्र अंतर्गत पारा चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर सोनकर की संवेदनहीनता खुलकर सामने आई। जिन्हें चौकी पहुंचे हैरान परेशान परिजनों की पीड़ा पर तरस नहीं आया और गुमशुदगी तक दर्ज नहीं की गई और न ही तलाश शुरू की गई। शायद समय रहते तलाश शुरू हो जाती तो युवती को बचाया जा सकता था। पुलिसिंग की किरकिरी होने के बाद उच्चाधिकारी नाराज हुए और आनन-फानन में बल्दीराय थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। हालांकि पुलिसिया संवेदनहीनता की परिसर में लगे कैमरे भी गवाही देंगे। कोतवाल बल्दीराय आरबी सुमन कहते हैं कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।
Comments
Post a Comment