अब योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सोमवार को पेश किए गए 2024-25 के बजट में सरकार ने 6.7 प्रतिशत की बजट में वृद्धि के साथ अब तक यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने सात लाख छत्तीस हजार चार सौ सैंतीस करोड़ इकहत्तर लाख रुपये (7,36,437.71) का बजट पेश किया।
योगी सरकार ने सोमवार को 7,36,437 करोड़ रुपये का बजट पेश किया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट की जमकर तारीफ की। सीएम ने कहा कि यह बजट श्रीरामलला को अर्पित है। सीएम ने संस्कृति में एक श्लोक पढ़ते हुए कहा कि एही महं आदि मध्य अवसाना। प्रभु प्रतिपाद्य राम भगवाना। इस बजट की शुरुआत में,मध्य में और अंत में, सबमें प्रभु श्रीराम है। इसके विचार में, संकल्प में, एक-एक शब्द में श्रीराम हैं। सीएम योगी ने कहा कि आज पेश हुआ बजट हमारी सरकार का आठवां बजट था। हर बजट किसी न किसी थीम पर आधारित था। पहला बजट किसानो को समर्पित था। बजट के शुरु मध्य और अंत मे श्रीराम है,श्रीराम लोकमंगल के पर्याय है, लोकमंगल को समर्पित यह दस्तावेज है। सीएम ने कहा कि आस्था अंत्योदय और अर्थव्यवस्था को समर्पित यह बजट पिछली वर्ष की तुलना मे यह बजट अबतक सबसे बड़ा है।
सीएम योगी ने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को समर्पित है,यह बजट डबल इंजन की सरकार की प्रतिबद्धता को दिखता है। इंफ्रास्ट्रक्चर में जब पैसा खर्च होगा तो रोजगार के अवसर पैदा करेगा साथ ही अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करेगा। सीएम ने कहा आज उत्तर प्रदेश के बजट के दायरे को बढ़ाया गया है। 2016-17 तुलना में जीडीपी बढ़ी है। प्रति व्यक्ति की आय दोगुना करने में हमको सफलता मिली। हमने कर चोरी रोकी,रेवेन्यू लीकेज को रोका। इसलिए हम सफल हुए। आज उत्तर प्रदेश रेवेन्यु सरपलस स्टेट है।
Comments
Post a Comment