गोरखपुर स्थित रेस्टोरेंट में देह व्यापार चल रहा था। स्थानीय लोगों की शिकायत पर सीओ गीडा ने शनिवार को रेस्टोरेंट में छापा डाला रेस्टोरेंट संचालक समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया। सहजनवां थानाध्यक्ष ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। इसमें शामिल दो लड़कियों को मुचलके पर छोड़ दिया गया। चार लोगों को जेल भेज दिया गया है।
सहजनवां इलाके मे स्थित ग्रीन स्पाइस कैफे में देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने संचालक चंद्रकेतु समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में संचालक ने पुलिस को बताया कि एक से दो हजार रुपये काॅल गर्ल को देता है और फिर इसके बदले ग्राहक के हिसाब से रुपये वसूल लेता है।पुलिस ने संचालक चंद्रकेतु समेत चार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने दो कॉल गर्ल को भी आरोपी बनाया है, लेकिन उन्हें निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।पकड़े गए आरोपियों की पहचान रेस्टोरेंट संचालक और वार्ड नंबर दस निवासी लुचुई निवासी चंद्रकेतु,वेटर बरईपार निवासी प्रमोद चौरसिया, ग्राहक खलीलाबाद शेरपुर निवासी अतामुद्दीन उर्फ गोलू, खलीलाबाद निवासी हुसैन के रूप में हुई है।
एक-एक हजार रुपये में आई थी युवतियां..
पुलिस ने पूछताछ की तो युवतियों ने बताया कि एक-एक हजार रुपये लेकर वह आई है। इसके बाद पुलिस ने संचालक व वेटर से पूछताछ की तो उन्होंने कई लड़कियों के फोटो दिखाए ।
Comments
Post a Comment