बेखौफ चोरों ने एकी ही रात में दो घरों में चोरी को दिया अंजाम...

 लाखों के जेवरात समेंत नकदी पर किया हाथ साफ

बल्दीराय,सुल्तानपुर वालीपुर चौकी से चंद कदम दूरी पर  गांव बलीपुर में बीती रात दो घरों में चोरों लाखों रुपए के जेवरात एंव नकदी  पर किया हाथ साफ। 

विशेष संवाददाता- तनवीर आलम  

मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र के वलीपुर चौकी गांव वलीपुर का है गाँव निवासी  नुसरत अली उर्फ लाल मियां पुत्र शराफत के छत पर चढ़कर जीने के सहारे चोरों ने जेवरात समेत नगदी उड़ा ले गए।रोज की तरह अपना काम निपटाकर खाना खाकर अपने परिवार के साथ सो गए चोरों ने जीने के सहारे घर में घुसे कमरे का दरवाजा खोलकर अलमारी व अटैची तोड़कर लाखों रूपये के जेवर एवं नगरी उठा ले गए। उसके बाद चोरों नें बाहर से दरवाज़ें में  कुंड लगाकर फरार हो  गए वहीं उसी गांव में इस रात्रि अब्दुल बारी उर्फ बने पुत्र अब्दुल्ला के घर में बेख़ौफ चोरों  नें घर में घुसकर नगदी और जेवरात वहां से भी उठा ले गए।आजकल चोरों का आतंक फैला हुआ है रोज कहीं ना कहीं चोरियों  को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं चोरों को पुलिसिया खौफ नहीं रह गया है हालांकि पीड़ितों ने बालीपुर चौकी पर तहरीर देकर मामले की जांच करने की मांग की है


Comments