झोलाछाप डाक्टर के ऊपर स्वास्थ्य विभाग ने कसा नकेल, शहर में टीम ने मारा छापा...
बोर्ड पर लंबी डिग्रियों का झांसा,जबकि छारसूत्र जैसी डिग्री के सहारे खुद को सबसे बडा स्पेशलिस्ट साबित करके मरीजों को ठगने का किया जा रहा है काम
विशेष संवाददाता:
सुल्तानपुर जनपद में फर्जी झोलाछाप डाक्टरों पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर ओम प्रकाश चौधरी की भृकुटी तिरछी हो गई है,मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा स्पष्ट शब्दों में कहा गया है की ऐसे फर्जी डाक्टरों पर विभाग गंभीर कार्यवाई करेगा,सीएमओ द्वारा गठित टीम ने शहर के नार्मल कंपाउंड स्थित सुपर मार्केट में औचक छापा मारा गया,सुपर मार्केट मेडिकल मंडी के नाम से मशहूर है,यहा जिले के ही नही प्रदेश के नामचीन डाक्टरों की ओपीडी होती है,इन्ही के बीच में फर्जी डिग्री भी अपनी दुकान खोलकर मरीजों की जिदगी से खेल रहे है,इसकी सूचना पर जिले के स्वास्थ्य विभाग मुखिया डाॅ ओम प्रकाश चौधरी द्वारा डिप्टी सीएमओ डाॅ पीडी त्रिपाठी,वरिष्ठ सहायक विजय राय,वसीम अहमद व सुशील कुमार सिंह की टीम बनाकर सुपर मार्केट में चलने वाले फर्जीवाड़े पर कार्यवाई करने के निर्देश पर टीम ने छापामारी की,टीम ने मौके पर कई डाक्टरों की वास्तविकता खंगाली,टीम ने सुपर मार्केट में चर्मरोग विशेषज्ञ बताने वाले डाॅ पीके त्रिपाठी न्यू सिटी मेडिकल स्टोर व डिहवा स्थित या वारिस नूर क्लिनिक पर छापा मारा,छापेमारी से सुपर मार्केट में अफरा तेरी का माहौल रहा,बहरहाल मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को डाॅ पीके त्रिपाठी व या वारिस नूर क्लिनिक के द्वारा कोई भी अभिलेख नही उपलब्ध करवाया जा सका,सीएमओ के निर्देश पर डाॅ पीके त्रिपाठी और या वारिस नूर क्लिनिक को तीन दिन का समय दिया गया है,समय सीमा के अंदर यदि इनके द्वारा अभिलेख उपलब्ध नही कराया जाता तो आगे विभागीय ठोस कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment