यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड पेपर लीक कांड में एसटीएफ ने की गिरफ्तारी, यूपी एसटीएफ मेरठ टीम ने गैंग के 6 बदमाश पकड़े, पेपर लीक करने वाला पूरा गैंग मेरठ शहर का है, 18 फरवरी के सेकंड शिफ्ट की आंसर-की भी बरामद की है, 8 मोबाइल और एक कार भी बरामद किए गए है, कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के नगला तांशी गांव से गिरफ्तारी, STF एसपी बृजेश कुमार के नेतृत्व में हुई गिरफ्तारियां.इनके पास से प्रश्न पत्र और आंसर शीट भी बरामद हुई है। इनकी पहचान साहिल, दीपक, बिट्टू, रोहित, प्रवीण और नवीन के तौर पर हुई है। सभी आरोपी मेरठ के रहने वाले हैं। आरोपियों ने बताया कि 18 फरवरी को पुलिस भर्ती परीक्षा की दूसरी पाली के पेपर इन्हें व्हाट्सऐप पर 17 फरवरी को ही मिल गया था।
उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द होने के बाद एसटीएफ का एक्शन जारी है. अलग-अलग जिलों से यूपी पुलिस की परीक्षा में सेंध लगानेवालों को दबोचा जा रहा है. वहीं बुधवार को यूपी पुलिस सिपाही भर्ती मामले में स्पेशल टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई की है. यूपी के मेरठ जिले से एसटीएफ ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. उन पर पेपर लीक में शामिल होने का आरोप है. इन सभी की गिरफ्तारी कंकरखेड़ा इलाके से हुई है. एसटीएफ की माने तो कई अहम दस्तावेज और मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं.
'एक दिन पहले मिल गया था पेपर'
मेरठ जिले से एसटीएफ ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है उन्होंने पूछताछ में पुलिस को ये बताया कि एक दिन पहले ही पेपर उनके पास आ गया था. बता दें कि यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने 6 आरोपियों को गिरफ़्तार किया. इनके पास से प्रश्न पत्र और आंसर शीट भी बरामद हुई है. इनकी पहचान साहिल, दीपक, बिट्टू, रोहित, प्रवीण और नवीन के तौर पर हुई है. सभी आरोपी मेरठ के रहने वाले हैं. आरोपियों ने बताया कि 18 फरवरी को पुलिस पेपर भर्ती परीक्षा के दूसरी पाली की परीक्षा का पेपर इन्हें व्हाट्सऐप से 17 फरवरी को मिल गया था.
रद्द हुआ था पेपर
बता दें कि बीते 17/18 फरवरी को प्रदेश भर में हुई उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी लिखित परीक्षा का पेपर लीक हुआ. परीक्षा कैंसिल कर 6 महीने में दोबारा उसे आयोजित कराने के आदेश दिए गए. एसटीएफ जांच कर रही है. ऑफलाइन हुई इस परीक्षा में 2 दिन में 48 लाख से अधिक नौजवानों ने परीक्षा दी. सिपाही भर्ती परीक्षा में ही यूपीएसटीएफ ने 150 से अधिक सॉल्वर गैंग से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
प्यार में पागल लड़के ने कराई ब्रेस्ट सर्जरी, मिला धोखा तो फूंक दी प्रेमी की कार...
Comments
Post a Comment