लव जिहाद और धर्म परिवर्तन कराने की नगर कोतवाली पुलिस ने साजिश की नाकाम, नाबालिक को भगाने वाला सलमान हुआ गिरफ्तार
सूचना के बाद सक्रिय हुए क्षेत्र अधिकारी शिवम मिश्रा के नेतृत्व में नगर कोतवाल श्री राम पांडेय ने पाई सफलता, नाबालिक किशोरी को आरोपी समेत बरामद कर ली राहत, सामाजिक संगठन की सक्रियता से खुली इरादों की पोल
सुल्तानपुर ..अगर आपके बच्चे मोबाइल पर हमेशा बिजी है और आप उन पर निगाह नहीं रखते है तो आप बड़े खतरे में पडने वाले है।यदि आपकी बेटी अपनी सहेली एक्स्ट्रा क्लास व आपके रिश्तेदारों के नाम पर झूठ बोलकर घर से बाहर जा रही हैं तब आप आने वाले खतरे को नजर अंदाज कर रहे हैं अगर आपके बच्चे इंस्टाग्राम व्हाट्सएप पर घंटो चैट कर रहे हो और आप उसकी निगरानी नहीं कर रहे हो तो भी आप पर बड़ा खतरा आने वाला है। जिले में लव जिहाद कर गंदा खेल जारी है और नाबालिक लड़कियों को प्रेम जाल में फंसा कर ये खेल खेला जा रहा है। ऐसे ही एक मामले में नाबालिक किशोरी को परिजनों के सहयोग से प्रेम जाल में फंसा कर घर से भगा ले जाने वाले सलमान को नगर कोतवाली पुलिस ने सूचना होने के चंद घंटे में किशोरी को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा दर्ज कर विधि कार्यवाही में जुट गई है।
बताते चले नगर कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री नगर क्षेत्र के एक मुहल्ले में रहने वाले एक गरीब परिवार की बेटी और उसके मकान पर भूमाफियाओं की नजर गढ़ गई बस फिर क्या था बेटी को फसाने की साजिश शुरू हुई और छः माह के अंदर सलमान नाम के युवक के जरिए बेटी को प्रेम जाल में फंसा कर घर से गायब कर दिया गया।परिजनों में घटना को लेकर हड़कंप मच गया किसी तरह पुलिस से गुहार लगाई पुलिस सक्रिय हुई और लड़की को 6 घंटे के अंदर बरामद कर लिया। वहीं आरोपियों के परिवार ने पीड़िता परिवार पर जबरन दवाव बनाकर आरोपी को पुलिसिया कार्रवाई से बचा लिया।वही पीड़िता के परिजन भी डरे सहमें रहने लगे यहाँ तक की हिंदू परिवार के मकान बेच कर पलायन की स्थिति आ गयी थी पर पुलिस की सक्रियता और सख्ती से किसी तरह मामला संभला था। एक बार परिजनों को लगा कि मामला शांत हो गया है और लोग अपना जीवन जीने लगे। धीरे-धीरे एक वर्ष बीता एक बार फिर आरोपी सलमान व उसके पिता व ताऊ आदि साथियों के साथ सक्रिय हो गए और इस बार सलमान अपने साथियों के सहयोग से नाबालिग किशोरी को लेकर शुक्रवार की सुबह प्रदेश की राजधानी पहुंच गया ।
सूत्र बताते है वहां मौलवी के जरिए धर्म परिवर्तन करा कर निकाह कराने की एक साजिश पहले से रची गई थी इसके लिए बकायदा लड़की का बालिग वाला फर्जी आधार भी बनवाया गया था। यहाँ गरीब की मदद ईश्वर करने लगते है यह कहावत यहाँ सत्य होती दिखी पीड़िता की धर्म निष्ठ माँ के साथ भी यही हुआ । किसी ने यह सूचना सोशल मीडिया पर डाल दी। परसुराम युवा वाहिनी के कार्यकरताओ ने बिना देर किये सूचना को क्षेत्राधिकारी नगर शिवम मिश्रा से साझा करते हुए सत्यता की जांच की मांग की सामाजिक संगठनों से जानकारी मिली तो सीओ सिटी शिवम मिश्रा ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए नगर कोतवाल श्री राम पांडेय व शास्त्री नगर चौकी इंचार्ज राकेश ओझा को जांच के लिए लगाया पिछले सप्ताह भर से शहर में प्रेम प्रसंग व अन्य वारदातों के बीच सक्रिय हुई नगर कोतवाली पुलिस को प्रथम दृष्टि मे मामला सही दिखाई दिया। बिना देर किये नगर कोतवाली पुलिस पीड़िता के घर पहुंची और बेटी के बारे मे जानकारी की तो पता चला सुबह बेटी किसी के साथ निकल गई है पुलिस सक्रियता दिखाते हुए बताए गए रिश्तेदारों के यहाँ पहुँच गयी। जांच की तो पता चला लड़की मुहल्ले के सलमान के साथ भाग गई है । परिजनों ने मोहल्ले के ही आरोपी सलमान और उसके परिजनों पर लड़की भगाने का आरोप लगाया। नाबालिक किशोरी के गायब होने और लड़के के दूसरे समुदाय से होने के कारण नगर कोतवाली पुलिस सक्रिय हो उठी और रिकार्ड समय में नाबालिग किशोरी को सकुशल बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। नगर कोतवाली मे पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज हो गया है वहीं पुलिस अब इस पूरी घटना मे परिजनों व सहयोग करने वालो की जांच कर रही है । वहीं आरोपी के दोस्तों की भूमिका जांचने का काम शुरू कर चुकी है। यही नही राजधानी मे हुई कथित साजिश फर्जी आधार कार्ड बनाने के मामले की भी जांच पुलिस ने शुरू कर दिया है।पीड़िता के परिजनों ने नगर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही पर आभार जताया है वही कड़ी कार्यवाही की मांग की है सामाजिक संगठनों से जुड़े युवा अधिवक्ताओं नीरज दूबे व उनके अधिवक्ता साथियों के अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन करते हुए इस बड़ी घटना को रोकने में बड़ी भूमिका बताई जा रही है ।
Comments
Post a Comment