सियासत के मैदान में होगी रानी साहिबा की एंट्री? राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने लिया संकल्प

राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच तलाक का मामला चल रहा है. तलाक मामले में कोर्ट में दाखिल किए अपने जवाबों में भी भानवी सिंह ने राजा भैया पर गंभीर आरोप लगाए थे.

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने एक ऐसा संदेश दे दिया जिससे यूपी की राजनीति तेज हो गई है. रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने गुरुवार को एक्स पर एक ऐसा पोस्ट लिखा है, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही सियासी मैदान में उतर सकती हैं.

राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने एक्स पर लिखा-"कभी कभी सोचती हूँ जब रियासत, राजघरानों से संबंधित महिलाओं को अपने सम्मान, गरिमा की रक्षा के लिए इतना संघर्ष करना पड़ता है. सरकार से याचना करनी पड़ती है और एक आईओ भी किसी की शह पर धमकी भरी भाषा में बात कर सकता है तो आम महिलाओं के साथ क्या होता होगा? अपनी व्यक्तिगत लड़ाई मैं जरूर लड़ूंगी लेकिन महिला हितों के लिए बड़ी लड़ाई का भी संकल्प लेकर जल्द मैदान में उतरूंगी, उचित समय का इंतजार कीजिए।

बता दें कि राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच तलाक का मामला चल रहा है. इसके अलावा भानवी ने राजा भैया के करीबी एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह गोपाल पर भी फर्जी तरीके से अपनी कंपनी पर कब्जा करने को लेकर केस दर्ज कराया है. इस मामले को लेकर राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. 

भानवी सिंह के राजा भैया पर गंभीर आरोप

तलाक के मामले में भानवी सिंह ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में जवाब दाखिल करते हुए बताया कि उन्होंने राजा भैया के अवैध रिश्ते और टॉर्चर का लगातार विरोध किया. इसके साथ ही भानवी सिंह ने कोर्ट में बताया कि इसी विरोध के चलते राजा भैया ने पहले मारपीट की, डराया धमकाया और फिर तलाक का मुकदमा किया.

Comments