दो हत्याओं से फैली सनसनी, कोतवाली नगर के अलग अलग क्षेत्र में हुई वारदात
आईजी करेंगे निरीक्षण, कई महकमे के अफसर मौजूद!
-------------------------
सुल्तानपुर : शनिवार का दिन काल बनकर आया।प हली हत्या विनोवापुरी क्षेत्र में जल निगम के अधिशाषी अभियंता संतोष कुमार की हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार - बताया जाता है कि वारदात के पूर्व हत्यारों ने घर मे मौजूद एक स्टाफ को बहाने से सामान लाने बाहर भेज दिया था।हालांकि पुलिस ने अभियुक्तों को ट्रेस कर लिया है।जिनका ठिकाना गैर प्रान्त का बताया जा रहा।कई टीमें खुलासे में लग गईं हैं।सबकुछ ठीक ठाक रहा तो रिकार्ड समय में अभियुक्त कस्टडी में होंगे:-
दूसरी घटना इमिलिया कलां में
सुबह सुबह गावँ के टिल्लू राय(42) की डेड बॉडी मिली है।पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है।मृतक के शरीर पर चोटों के निशान है।पीठ पर रगड़ है।गले के पॉइंट पर ब्लैक स्पॉट है।कयास लगाया जा रहा कि मृतक ने मरने से पूर्व काफी सँघर्ष किया था।
जिले में पहुँच रहे आईजी जोन अयोध्या
हाईप्रोफाइल मर्डर मिस्ट्री में अयोध्या जोन के आईजी जिले में पहुँच रहे हैं।घटना की ब्रीफिंग एसपी द्वारा आईजी जोन को दी जा चुकी है।सम्भवतः घटना स्थल का निरीक्षण और मृत शरीर का अवलोकन आईजी जोन द्वारा किया जाएगा।
उधर आगमन की सूचना पर जिला अस्पताल परिसर से अनावश्यक पार्किंग से वाहनों को हटवाया गया है।कई अधिकारी भी मौके पर मुस्तैद हैं।
Comments
Post a Comment