Skip to main content

Sultanpur में करोड़ो की डकैती, आरोपियों का एनकाउंटर, ज़िम्मेदार कौन?

 सुलतानपुर पुलिस अधीक्षक के कार्यकाल के चार बड़े फेल्योर, लॉ एंड ऑर्डर पर खड़े किए सवालिया निशान...

कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के पॉस इलाके में शुमार सर्राफा मण्डी में हुई डकैती मामले में सुलतानपुर पुलिस के हांथ खाली, 72 घंटे के बाद भी पुलिस नहीं पहुंच सकी नतीजे पर...... 

खुलासे के लिए मोहलत की विभागीय जंग जारी

पहली - विभागीय महिला सहकर्मी से रेप के इनामिया इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करने में नाकाम दिखी एसपी सोमेन बर्मा की पुलिस...... गिरफ्तारी के बाद महिला थाने से फरार हुआ था आरोपी इंस्पेक्टर नीशू तोमर, डीजीपी को हाईकोर्ट में देनी पड़ी थी पर्सनल एफिडेविट।


Encounter का Video

दूसरी जिले के बहुचर्चित अधिवक्ता हत्याकांड में 1 लाख के ईनामिया मुख्य आरोपी सिराज को खोज पाने मे जिला पुलिस समेत एसटीएफ की नाकामी ने सरकारी दावों पर खडे़ किए सवाल

 तीसरी घटना स्थानीय थाने के सर्राफा मण्डी से ही जुड़ी है, जहाँ बेखौफ बदमाशों ने 11 सितम्बर 2022 को सर्राफा व्यापारी अभिनव सेठ के प्रतिष्ठान पर पहुँच लूट की वारदात को अंजाम दिया, और सुलतानपुर पुलिस ने खुलासे की मोहलत में खेल करते हुए फाईनल रिपोर्ट लगाते हुए खुलासे की ताबूत पर कीलें ठोंक दी

चौथी वारदात ने जिले को ही नहीं बल्कि योगी सरकार को आईना दिखा दिया , और प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एक मौका दे दिया ‌। सर्राफा व्यापारी भरत जी सोनी के प्रतिष्ठान में हुई करोड़ों की डकैती ने पुलिसिंग की पोल खोल कर रख दी , 72 घंटे की सुलतानपुर पुलिस की मोहलत भी हुई धराशायी, नहीं हो सका खुलासा ।


Video 1: भरत जी सर्राफ की दुकान में पड़ी डकैती का LIVE


Video 2: पड़ोसी लेते रहे मजा, अंदर होती रही लूट. किसी ने नहीं किया Police को ख़बर.

जनपदवासियों को आई क्राईम ब्रांच पूर्व स्वाट टीम प्रभारी उपेन्द्र सिंह की याद , मौजूदा स्वाट टीम प्रभारी के खाली हांथों ने उपेन्द्र सिंह की दिलाई याद......... अपनी बेबाक पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं उपेन्द्र सिंह

हवा में तीर चला रही सुलतानपुर पुलिस, कार्यवाही के नाम पर पूरा किया गया डे कोरम........ कोतवाल समेत अन्य जिम्मेदारों को बचाने में जुटे एसपी सोमेन बर्मा, सुलतानपुर में बिगड़ी कानून व्यवस्था का जिम्मेदार कौन?

Law एंड आर्डर के अखाड़े पर सियासत का दंगल आज , स्वर्ण व्यापारी से हुई करोड़ों की डकैती को बीते 72 घंटे पुलिस के हांथ खाली, कांग्रेस पार्टी ने स्वर्ण व्यापारी डकैती कांड पर किया ऐलान, शनिवार एसपी ऑफिस का करेंगे घेराव सूचना पर पुलिस एलर्ट

पुलिस प्रशासन की मौहलत खत्म, विपक्षी दल सुलतानपुर के बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर आज उतरेंगे सड़क पर....... खुलासा ना होने तक आंदोलन की चेतावनी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देशन में जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में आज एसपी का करेंगे घेराव!

आखिर कैसे हो गए बदमाशो को इतने बुलंद हौसले?

सुलतानपुर। दिनदहाड़े शहर के बीचोंबीच असलहे के दम पर करोड़ो के आभूषण व नगदी की हुई दुस्साहसिक डकैती के मामले में चौथे दिन भी पुलिस डकैतों को पकड़ने में रही नाकाम। नतीजतन बीते 28 अगस्त को हुई घटना का आज तक नहीं हो सका खुलासा। घटना के बाद पुलिस ने व्यापारियों से मात्र 24 घण्टे में ही खुलासे का किया था दावा,फिलहाल अपने दावे पर कायम नहीं रही पुलिस। घटना के बाद से सिर्फ डकैतों तक पहुँचने का जारी दिख रहा प्रयास। पुलिस की लचर व्यवस्था से विपक्ष को भी मिला मौका,राजनैतिक पार्टियो के प्रतिनिधि लगातार तरह-तरह के उठा रहे सवाल। व्यापारी संगठनों में भी पुलिस की कार्यशैली के प्रति दिख रहा आक्रोश। इतनी बड़ी वारदात के खुलासे में कई घण्टो बाद भी अपेक्षित परिणाम न मिलने से लगातार तूल पकड़ता जा रहा मामला,पुलिस की जमकर हो रही किरकिरी

आमजनों में हो रही चर्चाओं के मुताबिक डकैती की वायरल वीडियो पुलिस के गले की बनी है फांस। लोगो का मानना है कि अगर डकैतों का वीडियो वायरल न हुआ होता तो पुलिस अब तक मामले का किसी न किसी तरीके से खुलासा कर मामले का कर चुकी होती द-इंड। जिले में हो रही चर्चाओं की माने तो घटना की वीडियो वायरल होने से सही खुलासा करना पुलिस की बनी है मजबूरी। पुलिस के जरिये यदि मामले का खुलासा हुआ भी तो वायरल वीडियो में दिख रहे डकैतों की कद-काठी व अन्य बातें पकड़े जाने वाले मुल्जिमो से मेल न खाने पर पुलिस की बढ़ सकती है मुश्किलें

दरअसल में कई मामलों में पुलिस के जरिये तरह-तरह के आ चुके कारनामे से डगमगाया है जिले की जनता का विश्वास। नतीजतन आम जनता भी हर एंगिल पर लगाती रहती है कयास। घटना के बाद से ही लगातार सत्ता एवं विपक्ष व अन्य राजनैतिक पार्टियों के माननीयों या उनके प्रतिनिधियों का पीड़ित आभूषण व्यवसायी से मिलना-जुलना है जारी। सभी अपने-अपने तरीके से उनके मुद्दे को उठाने व उन्हें न्याय दिलाने का कर रहे प्रयास। वहीं मामले को अलग रुख देने के लिए कुछ लोग उसे राजनीति का भी दे रहे रूप। पुलिस की ढुलमुल व्यवस्था के चलते जिले में हुई चौकानें वाली वारदात से सभी दिख रहे नाराज। इन दिनों बढ़े अपराध की वजह से पूरे देश भर में चर्चा में चल रहा सुलतानपुर जिला। करीब सवा दो साल से सुलतानपुर जिले में एसपी सोमेन वर्मा की तैनाती भी इस घटना के बाद से बनी है चर्चा का विषय। एसपी की तैनाती के बाद से सैकड़ा से अधिक हो चुकी हत्याओं व अन्य बड़ी-बड़ी आपराधिक वारदातों को याद कर रहे जिले के लोग। बढ़े अपराध से हील गया है जिला,दहशत में जी रहे लोग,सभी अपने को महसूस कर रहे असुरक्षित। वहीं एसपी सोमेन वर्मा के जरिये जिले के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कई सीनियर्स पुलिस ऑफिसर की अन्य सर्किलों में तैनाती कर सीओ शिवम मिश्रा को नगर सर्किल की कमान सौपने एवं नवागत कोतवाल अरुण द्विवेदी की तैनाती के बाद से लगातार बढ़ रहे अपराध पर भी जमकर हो रही चर्चा

सामने आई जानकारी के मुताबिक कुछ जनप्रतिनिधियों व संगठनों के जरिये लापरवाह पुलिस कर्मियों को पद से हटाने व उन पर कार्यवाही किये जाने की जिम्मेदारो से जताई जा रही अपेक्षा तो कुछ प्रभावशाली लोगों व ऊपर तक अपनी पहुँच बताने वाले लोगो के जरिये यस-मैन बने लापरवाह पुलिस अफसरों का डैमेज कंट्रोल करने की भी चर्चाए तेज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुलतानपुर जिले के बिगड़े हालात पर जल्द ले सकते है संज्ञान। फिलहाल सीएम की तरफ से अभी तक इस वारदात के बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं आ सकी है सामने,लेकिन सीएम से लोगो को है न्याय की उम्मीद। घटना को लेकर जिले की जनता में पुलिस के प्रति घटे विश्वास व व्यापारियों के लगातार बढ़ते आक्रोश पर सीएम जल्द ले सकते है संज्ञान। सूत्रों की माने तो जिले में बैठे कुछ जिम्मेदार सीएम तक नहीं पहुँचने देते सही बात,नतीजतन जिले के बने है ये हालात

एसपी सोमेन वर्मा के ही कार्यकाल में 11 सितंबर वर्ष -2022 को शहर के बीचोंबीच चौक स्थित बाबा आभूषण भंडार से दिनदहाड़े जेवरात लूटकर दो अज्ञात बदमाश हो गये थे फरार। घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल का भी नम्बर सहित मुकदमा कर्ता अभिनव सेठ ने एफआईआर में किया था जिक्र। उस समय भी दिनदहाड़े हुई वारदात से व्यापारियों का आक्रोश देखकर पुलिस ने जल्द खुलासे का किया था वायदा। फिलहाल पुलिस रह गई खाली हाथ। अंततः मुकदमे की विवेचना समाप्त कर मामले में भेज दी गई फाइनल रिपोर्ट। इस मामले के अलावा अधिवक्ता आजाद हत्याकांड व उसके मुख्य अभियुक्त सिराज अहमद को अब तक न गिरफ्तार कर पाने, इंजीनियर हत्याकांड,डॉ घनश्याम तिवारी हत्याकांड, विजय नारायण सिंह हत्याकांड समेत अन्य बड़ी-बड़ी वारदातों में सामने आई पुलिस की भूमिका को लेकर लगातार चल रही चर्चा

कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत चौक-ठठेरी बाजार स्थित ज्वैलरी शॉप से करोड़ो की कीमत का सोना-चांदी व लाखो रुपये नगदी पर बीते 28 अगस्त को असलहा धारी बदमाशो ने डाला था डाका। खुलेआम आभूषण व नगदी पर डाका डालकर बाइक सवार बदमाश हुए थे फरार। काफी शातिर माने जा रहे डकैती को अंजाम देने वाले बदमाश। घटना में शामिल बदमाशो के जरिये पुलिस की आंच अपने तक पहुँचने से रोकने के लिए अपनी सोच के अनुसार चोरी की गाड़ी का उपयोग करने समेत अन्य बरती गई थी सावधानियां। शायद उसी का नतीजा है कि पुलिस काफी कुछ जान लेने के बाद भी असल मुल्जिमों तक अब तक पहुँचने में रही नाकाम,फिलहाल निष्पक्ष जांच हुई तो वायरल वीडियो व अन्य उपलब्ध साक्ष्यो के सहारे नामुमकिन नहीं है डकैतों तक पहुचना। पर घटना के बाद से खुलकर व्यापार नहीं कर पा रहे व्यवसायी,डर-सहम के रिश्क लेकर कर रहे व्यापार

समय के साथ-साथ सभी को अपराधों को भुला देने की पड़ चुकी है आदत,शायद इसी का नतीजा है कि जिले के लोगो के लिए पुलिस की कार्यशैली बन चुकी है आफत। पुलिस की ऐसी ढुलमुल कार्यशैली की वजह से ही मनबढ़ हुए है अपराधी। जब भी किसी अपराधी का मन करे वह बेखौफ होकर मनचाही वारदात को दे रहा अंजाम। पुलिस की लापरवाही के चलते जिले में लगातार बढ़ता जा रहा अपराध का ग्राफ। देखना है इस केस में पुलिस वारदात से जुड़े सही अपराधियो की धरपकड़ कर व लूटे गये आभूषणों की बरामदगी कर करती है सन्तोषजनक खुलासा या फिर क्या सामने आता है परिणाम,सभी को है बेसब्री से इंतजार। 

एक वर्ष के भीतर हुईं बड़ी वारदातें

■ 06 अगस्त 2023 अधिवक्ता की हत्या

■ 20 अगस्त 2023: सफदर इमाम की हत्या।

तभी नेता पहर मुख्य मंडी, कहीं मले।

■23 सितंबर 2023 : चिकित्सक घनश्याम तिवारी की हत्या

16 जनवरी 2024 : संविदा चालक की हत्या।

■07 अप्रैल 2024 : विजय नारायण सिंह की हत्या।

23 जून 2024 : गल्ला व्यापारी रोहित जायसवाल की हत्या।

08 जुलाई 2024 : फुजैल की हत्या।

■ 10 जुलाई 2024 मगनगंज में विवाहिता की हत्या।

17 अगस्त 2024 : जलनिगम के एक्सईएन संतोष कुमार की हत्या।

■ 19 अगस्त 2024 कृष्ण कुमार सिंह की हत्या।

सुल्तानपुर में इस वर्ष लूट की बड़ी वारदात

■ 28 फरवरी 2024 : राघवपुर शुक्ल गांव स्थित पेट्रोल पंप से 2.14 लाख की लूट।

■ 16 जून 2024 मोतिगरपुर क्षेत्र के रामपुर बिरतिहा निवासी अशोक कुमार व पत्नी से डेढ़ लाख की लूट।

28 अगस्त 2024 ठठेरी बाजार में ज्वेलरी शॉप में डकैती।

चोरी की बड़ी वारदात

09 मार्च 2024 घरहांखुर्द में घर से 10 लाख की चोरी।

■12 मई 2024 बभनगवां व बेलामोहन में लाखों की चोरी।

■ 03 जुलाई 2024 मिश्रौली व वैदपुर गांव के दो घरों से चोरी।

■ 11 जुलाई: सराय सुभागा फरीदीपुर गांव के दो घरों से लाखों की चोरी।

■ 18 अगस्त 2024 : उघड़पुर बाजार की सात दुकानों से चोरी।

■28 अगस्त 2024 : कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के धरौली बाजार की चार दुकानों से लाखों की चोरी।

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षिका का अश्लील Video वायरल, अभिभावकों में आक्रोश

  एक शिक्षिका ने फेमस होने और अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ऐसी हरकत कर डाली जिससे हंगामा मच गया. महिला टीचर ने अपने ही अश्लील वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिए. देखते ही देखते उसकी रील्स वायरल हो गईं. जिस स्कूल में महिला टीचर पढ़ाती है, वहां पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों को जब इसका पता चला तो उन्होंने इस पर आपत्ति जताई. साथ ही महिला टीचर को स्कूल से निकाल देने की मांग की है. पूरा मामला इटावा के इकदिल नगर पंचायत के एक गांव में स्थित प्राइमरी स्कूल का है. महिला शिक्षिका को रील्स बनाने का बहुत शौक है. वह चाहती थी कि ज्यादा से ज्यादा लोग उसे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें. इसके लिए उसने खुद के अश्लील वीडियो बनाए और वहां पोस्ट कर दिए. महिला को लगा कि इससे उसके फॉलोअलर्स बढ़ जाएंगे. लेकिन हुआ इसके उलट. उसके स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के परिजनों को इसका पता चल गया. फिर उन्होंने जमकर हंगामा किया. LIVE : G20Summit on PM Modi ग्रामीणों का कहना है कि हमारे बच्चे इस स्कूल में पढ़ते हैं. उन पर महिला शिक्षक की इस हरकत का क्या असर पड़ेगा? इसलिए बेहतर होगा कि टीचर को स्कूल से निकाल दिया जाए. वह...

शादी का जश्न, रिसेप्शन की तैयारी और सुहागरात को मौत हैरान कर देगी प्रदीप और शिवानी की यह कहानी...

अयोध्या में एक शादी होती है. दूल्हा पूरी बारात के साथ दुल्हन को लेकर वापस घर लौट आता है. घर में जश्न का माहौल था. पूजा हो रही थी. अगले दिन रिसेप्शन था. लिहाजा, तैयारियां जोरो पर थीं. देर शाम तक घर में गीतों का कार्यक्रम चलता रहा. फिर सब अगले दिन की तैयारी में जल्द सो गए. अगली सुबह घरवाले सोकर उठे और रिसेप्शन की तैयारी में जुट गई. लेकिन दूल्हा और दुल्हन के कमरे का दरवाजा नहीं खुला. घरवालों ने आवाज़ दी. दरवाजा कई बार खटखटाया. लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. फिर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया और कमरे का अंदर का मंजर देखकर सबके होश उड़ गए. शादी के बाद घर लौटी बारात अयोध्या के रहने वाले प्रदीप की शुक्रवार 7 मार्च को शादी थी. प्रदीप धूमधाम से अपनी बारात लेकर अपने घर शहादतगंज से डीलीसरैया 7 मार्च की शाम पहुंचा था. रात बारात वहीं ठहरी थी. इसके बाद अगली सुबह शनिवार 8 मार्च को 11 बजे दुल्हन शिवानी की विदाई होती है. लगभग दो घंटे का सफर तय कर प्रदीप अपनी दुल्हन को दोपहर एक बजे लेकर घर पहुंचता है. रिसेप्शन की तैयारी घर पर धूमधाम से दुल्हन का स्वागत होता है. फिर शाम 7 बजे घर में ही पूजा होती है. चूंकि दुल्हन ...

‘हमारी सरकार आने दो, तुम्हारा गला काट मस्जिद में रखेंगे’

 ‘हमारी सरकार आने दो, तुम्हारा गला काट मस्जिद में रखेंगे’ : सुल्तानपुर में माजिद, अनस, कैफ ने 40-50 की भीड़ संग किया हिंदू युवकों पर हमला, दावा- हाथ में थी तलवार उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में मुस्लिम भीड़ पर हिन्दुओं पर हमला करने का आरोप लगा है। हिन्दुओं ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम भीड़ उन पर तलवार और बाँका लेकर हमला करने आई थी। इस हमले में दो हिन्दू युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। विवाद एक युवक के पैर पर बाइक चढ़ने से चालू हुआ था। ममाले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना सुल्तानपुर के कोइरीपुर नगर पंचायत में हुई। यह विवाद शुक्रवार (10 जनवरी, 2024) को चालू हुआ। यहाँ एक मुस्लिम लड़के पर गलती से हिन्दू युवक की बाइक टकरा गई थी। इसके बाद दोनों पक्ष में गालीगलौज हुई लेकिन मामला तुरंत शांत हो गया। हिन्दू पक्ष का आरोप है कि मामला सुलझने के बावजूद शाम को मुस्लिम पक्ष के लोग बड़ी संख्या में उनके इलाके में आए और हमला किया। काफी देर तक यह लड़ाई झगड़ा चलता रहा और इस दौरान ईंट पत्थर भी चले। हिन्दुओं ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने औरतों और बच्चों को भी नहीं छोड़ा। ब...