सर्राफा व्यवसाई के यहां हुई डकैती का एक लाख इनामिया गिरफ्तार...

थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर पुलिस तथा एसटीएफ टीम मुख्यालय लखनऊ द्वारा सर्राफा व्यवसायी के यहाँ डकैती की घटना कारित करनें वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लूट से सम्बन्धित माल को बरामद किया गया ।


सुल्तानपुर जिले के पाश इलाके में दिनाँक -28. अगस्त 2024 को सर्राफा व्यवसायी (भरत ज्वैलर्स) ठठेरी बाजार मेजरगंज चौक घण्टाघर थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर में 05 अज्ञात अभियुक्तों द्वारा कारित डकैती की घटना के सम्बन्ध में वादी भरत जी सोनी द्वारा तहरीर देकर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0-578/24 धारा-310(2) बीएनएस बनाम 05 अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।

दिनांक 28.10.2024 को पुलिस उपाधीक्षक श्री धर्मेश कुमार शाही की पर्यवेक्षणाधीन टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश मे आये वांछित व एक लाख रूपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त अंकित यादव उर्फ शेखर पुत्र बाबू लाल निवासी ग्राम हरी का पुरा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ मुम्बई से छिवकी स्टेशन प्रयागराज के पास आने वाला है । *इस सूचना को उच्चाधिकारियो को अवगत कराते हुये निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह मय उ0नि0 अतुल चतुर्वेदी, उ0नि0 प्रदीप सिंह, हे0का0 नीरज पाण्डेय , हे0का0 सुशील सिंह, का0 अमित त्रिपाठी, का0 बृजेश सिंह, का0 अमर श्रीवास्तव, कमाण्डो राजेन्द्र कुशवाहा मय वाहन सरकारी व चालक नागेश मिश्रा व सुरेश कुमार* के छिवकी स्टेशन प्रयागराज पहुंचकर मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त अंकित यादव उर्फ शेखर पुत्र बाबू लाल निवासी ग्राम हरी का पुरा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ मुकदमा उपरोक्त का वांछित व एक लाख रूपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त है । कारण गिरफ्तारी बताकर व मा0उच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के दिशा निर्देशो का अक्षरशः पालन करते हुये समय 20.15 बजे हिरासत पुलिस लिया गया । गिरफ्तारी की सूचना उच्चाधिकारियो को व अभियुक्त के परिजन सुरेन्द्र यादव  को दी गयी । अभियुक्त की निशानदेही पर प्रभारी निरीक्षक नारदमुनि सिंह मय हमराहियान मय एसटीएफ टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त की घटना मे लूटे गये चांदी के जेवरात (सफेद धातु) वजन करीब 755 ग्राम को बरामद किया गया तथा लूटे हुये जेवरात के बिक्री का 2800/- रूपये नगद अभियुक्त के पास से बरामद हुआ ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1. अंकित यादव उर्फ शेखर पुत्र बाबू लाल निवासी ग्राम हरी का पुरा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ उम्र 25 वर्ष ।

बरामदगी-

चांदी के जेवरात (सफेद धातु) वजन करीब 755 ग्राम, जेवरात के बिक्री का 2800/- रूपये नगद  गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक व समय – रेलवे स्टेशन छिवकी जनपद प्रयागराज , 28.10.2024 समय 20.15 बजे

बरामदगी का दिनांक व स्थान – 29.10.2024 रेलवे स्टेशन सुलतानपुर के प्लेटफार्म नं0 04 के आखिरी छोर पर रखे रेलवे के स्क्रैब के अन्दर से

गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम 

1. प्रभारी निरीक्षक नारदमुनि सिंह थाना कोतवाली नगर सुलतानपुर

2. उ0नि0 हरिश्चन्द्र थाना कोतवाली नगर सुलतानपुर

3. हे0का0 अभिषेक मिश्रा थाना कोतवाल नगर सुलतानपुर

4. हे0का0 चालक महेन्द्र यादव थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर

5. का0 सुरेन्द्र मौर्या थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर

6. निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ

7. उ0नि0 अतुल चतुर्वेदी एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ

Comments