माफ करना, अंकिता… अंकिता, कि सुप्रीम कोर्ट में तुम्हारे मर्डर की CBI जांच की मांग वाली याचिका खारिज

मुझे माफ करना, अंकिता, कि सुप्रीम कोर्ट में तुम्हारे मर्डर की CBI जांच की मांग वाली याचिका खारिज हो गई और आज तक हम असली गुनहगार को पकड़ नहीं पाए।

मुझे माफ करना, आशुतोष (पत्रकार और याचिकाकर्ता), कि इस मामले की सच्चाई उजागर करने के लिए तुम्हें प्रताड़ित किया गया, तुम्हारे खिलाफ FIR दर्ज की गई और तुम्हारी पत्नी का तबादला कर दिया गया।

मुझे माफ करना, सोनी देवी, कि तुम्हारी मासूम बेटी की हत्या एक वीआईपी के लिये कर दी, जिसने होटल में काम करने वाली अंकिता से " स्पेशल सर्विस " की डिमांड की थी। अंकिता के इनकार करने पर उसे मार दिया गया।

BLA Warning to China, जिंदा रहना है तो बलूचिस्तान से निकल जाओ... आर्मी हमलों के बाद चेतावनी...

मुझे अफसोस है कि हमारी पुलिस नेताओं के सामने इतनी कमजोर हो गई है कि वे किसी भी अपराध को छुपाने के लिए तैयार रहते हैं।

1. अंकिता की अपने दोस्त पुष्पदीप से हुई वो व्हाट्सएप चैट, जिसमें उसने कहा था कि होटल में एक वीआईपी आने वाला है और उससे 'स्पेशल सर्विस' मांगी जा रही है, पुलिस ने चार्जशीट में शामिल ही नहीं की। उसने अपने दोस्त से तुरंत आकर उसे वहां से ले जाने की गुहार लगाई थी।

2. पुष्पदीप ने उस वीआईपी के करीबी को पहचाना था, लेकिन पुलिस ने चार्जशीट में इस बात का जिक्र ही नहीं किया।

3. आरोपी के सहयोगी के पास कैश और हथियार थे, लेकिन न तो उसे आरोपी बनाया गया और न ही उससे कोई पूछताछ हुई।

4. होटल के कर्मचारी अभिनव ने बयान दिया था कि हत्या से पहले अंकिता अपने कमरे में रो रही थी, लेकिन इसे भी चार्जशीट में जगह नहीं दी गई।

5. फॉरेंसिक रिपोर्ट भी चार्जशीट में नहीं जोड़ी गई।

6. हत्या के तुरंत बाद, अंकिता के कमरे को एक स्थानीय विधायक और मुख्यमंत्री के आदेश पर बुलडोजर से गिरा दिया गया

7. होटल के स्टाफ के मोबाइल फोन, जिनसे वीआईपी बातचीत कर रहा था, कभी जब्त ही नहीं किए गए।

8. होटल के CCTV फुटेज जो वीआईपी की पहचान उजागर कर सकते थे, उन्हें यह कहकर गायब कर दिया गया कि कैमरे काम नहीं कर रहे थे।

9. उन गवाहों की भी ठीक से जांच नहीं हुई, जिन्होंने बताया था कि हत्या से पहले अंकिता बेहद परेशान थी।

10. पुलिस ने बयान दिया कि कॉल डिटेल रिकॉर्ड में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, जबकि उन्होंने सिर्फ अंकिता की चैट्स देखीं, होटल स्टाफ की नहीं।अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए लड़ रहे वरिष्ठ अधिवक्ता (सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया) कोलिन गोंजाल्विस ने अंकिता हत्याकांड में VIP की पहचान के लिए CBI जाँच की माँग वाली याचिका खारिज होने के बाद एक बहुत ही भावुक पत्र लिखा है। पत्र थोड़ा बड़ा है लेकिन पढ़ना जरूरी है!

मुझे माफ करना, अंकिता! मुझे खेद है कि तुम्हारी हत्या की सीबीआई जांच की मांग करने वाली याचिका को बिना मुख्य अपराधी 'VIP' को पकड़े सुप्रीम कोर्ट में खारिज कर दिया गया।

मुझे माफ करना आशुतोष, निडर पत्रकार और याचिकाकर्ता, कि इस मामले की सच्चाई उजागर करने के लिए तुम्हें प्रताड़ित किया गया, तुम्हारे खिलाफ मुकदमे दर्ज किये गये और तुम्हारी पत्नी का तबादला कर दिया गया।

मुझे माफ करना सोनी देवी, कि तुम्हारी मासूम बेटी की हत्या एक वीआईपी के लिए कर दी, जिसने होटल मे काम करने वाली अंकिता से 'स्पेशल सर्विस' की डिमांड की थी। अंकिता के इनकार करने पर उसे मार दिया गया।

मुझे अफसोस है कि हमारी पुलिस नेताओं के सामने इतनी कमजोर हो गई है कि वे किसी भी अपराध को छुपाने के लिए तैयार रहते हैं।

इसके अलावा, जिस वीडियो में अंकिता एक आरोपी के बाइक के पीछे बैठी दिख रही थी, उसे यह साबित करने के लिए इस्तेमाल किया गया कि वह हत्या से पहले डरी हुई नहीं थी। लेकिन अदालत में पुष्पदीप ने कहा कि जब अंकिता बाइक पर थी, तब उसने उसे कॉल करके कहा था कि वह बहुत डर रही है और उसके चारों ओर लोग खड़े हैं, जिससे वह खुलकर कुछ कह नहीं पा रही थी।

अब मुख्य आरोपी पुलकित आर्य ने कोर्ट से खुद ही नार्को टेस्ट की मांग की थी ताकि सच सामने आ सके, लेकिन ट्रायल कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। अगर यह टेस्ट होता, तो VIP की पहचान और उसकी भूमिका उजागर हो सकती थी।

पुलिस ने VIP की पहचान छिपा दी है। अगर सीबीआई को जाँच दी जाती, तो सच सामने आ सकता था। अंकिता की माँ ने अधिकारियों को बताया था कि यह VIP एक बड़ा राजनीतिक व्यक्ति है, जो होटल में अक्सर अपने साथियों के साथ आता था। बस अगर होटल सीसीटीवी फुटेज या स्टाफ के मोबाइल फोन चेक किए जाते तो सच्चाई सबके सामने आ जाती।

माफ करना, अंकिता...

यह भारत है। यहां आम लड़कियों की जिंदगी की कोई कीमत नहीं और बड़े लोग बार-बार बच निकलते हैं।

कॉलिन गोंसाल्विस

वरिष्ठ अधिवक्ता, सुप्रीम कोर्ट

सौजन्य से : फेसबुक पेज "जागो उत्तराखंड" (पोस्ट का हिंदी वर्जन)

ओम राज अज्ञानी जी के ह्वाट्सएप द्वारा

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Live Media Digtal Network पर। Cities News अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे! 


Comments