सुल्तानपुर सराफा डकैती कांड: एसटीएफ सीओ डीके शाही का कोर्ट में दर्ज हुआ बयान...

 28 अगस्त 2024 को कोतवाली नगर के अति व्यस्ततम चौक ठठेरी बाजार क्षेत्र में भरत जी की सराफा दुकान से दिनदहाड़े असलहे की नोक पर करोड़ों की डकैती हुई। घटना के अगले ही दिन यानी 29 अगस्त को बदमाशों की गैंग के सरगना विपिन सिंह ने रायबरेली कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।

सीओ ने फाइनल रिपोर्ट स्वीकार करने पर जताई अनापत्ति,पत्रावली सुरक्षित, सराफा डकैती कांड के आरोपी मंगेश यादव व उसके अज्ञात साथी के जरिये मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग के आरोप से जुड़े मामले में दाखिल फाइनल रिपोर्ट पर हुई सुनवाई, जौनपुर सीजेएम कोर्ट ने तत्कालीन एसपी,एसटीएफ सीओ समेत अन्य के खिलाफ मंगेश यादव की हत्या के आरोप से जुड़ी अर्जी में डीआईजी अयोध्या से तलब की है रिपोर्ट,30 को पेशी

सुल्तानपुर/जौनपुर। सराफा डकैती कांड के आरोपी मंगेश यादव व उसके अज्ञात साथी के जरिए पुलिस टीम पर हुए हमले के आरोप से जुड़े केस में दाखिल फाइनल रिपोर्ट पर बृहस्पतिवार को  एसीजेएम प्रथम की अदालत में सुनवाई चली। कोर्ट में एसटीएफ सीओ डीके शाही ने अपना बयान दर्ज कराया। न्यायाधीश शुभम वर्मा ने बयान दर्ज कर पत्रावली अग्रिम आदेश के लिए सुरक्षित कर ली है। कोतवाली नगर के चौक इलाके में 28 अगस्त को असलहो से लैस बदमाशों ने भारत जी सोनी की दुकान से करोड़ों के जेवरात लूट लिए थे। तफ्तीश के दौरान प्रकाश में आये जौनपुर जिले के मंगेश यादव व उसके साथी को एसटीएफ सीओ डीके शाही ने पुलिस टीम के साथ पांच सितंबर को कोतवाली देहात के मिश्रपुर पुरैना के पास पकड़ने का प्रयास किया। आरोप के मुताबिक इस दौरान जवाबी फायरिंग में मंगेश यादव की मौत हो गई थी, जबकि दूसरे आरोपी का पुलिस सुराग ही नहीं लगा सकी। मामले की विवेचना तत्कालीन थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने पूरी कर फाइनल रिपोर्ट कोर्ट में पेश की थी, जिसमें एसटीएफ क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र कुमार शाही का बयान दर्ज हुआ,उन्होंने पुलिस की जांच से संतुष्ट होना बताया है। वहीं जौनपुर न्यायालय में तत्कालीन एसपी सोमेन वर्मा व एसटीएफ सीओ डीके शाही समेत अन्य के खिलाफ मंगेश की हत्या के आरोप से जुड़ी अर्जी में सुनवाई के लिए 30 जून की तारीख सीजेएम जौनपुर कोर्ट ने नियत की है,जिसमे डीआईजी अयोध्या से रिपोर्ट तलब की गई है।

Video Live न्यूज़ Live Media Digtal Network (Weekly) पर। ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे! 

Comments