उत्तरी ग़ज़ा छोड़कर जा रहे फ़लस्तीनी काफ़िले पर हमले की पुष्टि, 70 की मौत,मृतकों में बच्चे भी शामिल...
देर शाम उत्तरी गज़ा से बाहर निकल रहे एक फ़लस्तीनी काफ़िले पर हमले की ख़बर सामने आई थी. हमले से जुड़े वीडियो फुटेज सामने और उसकी पड़ताल करने के बाद अब बीबीसी वेरिफाई की टीम ने इसकी पुष्टि की है.
बीबीसी वेरिफ़ाई ने बताया है कि ये हमला सलाह-अल-दीन सड़क पर हुआ है. ये उत्तरी गाजा से दक्षिण तक जाने वाले उन दो निकासी मार्गों में से एक है, जहां से आम नागरिक गुज़र रहे हैं.
इसराइली सेना ने उत्तरी गज़ा में रह रहे आम लोगों को शाम चार बजे तक इलाका खाली करने को कहा था. जिसके बाद इन मार्गों पर भारी भीड़ है.
नवरात्रि शुरु होने के साथ पंडालों वा घरों में कलश स्थापना शुरु...
शुक्रवार को काफ़िले पर हुए हमले के बाद मौजूद फुटेज में कम से कम 12 शव नज़र आ रहे हैं. इनमें से ज़्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं. बच्चे, जिनमें से कुछ की उम्र दो से पांच साल तक लगती है. फुटेज में लोगों की नज़र आ रही परछाई से लगता है कि इसे स्थानीय समयानुसार शाम क़रीब 5:30 बजे रिकॉर्ड किया गया है.
इनमें से अधिकांश को फ्लैटबेड ट्रक के पीछे लेटे हुए देखा गया. अन्य सड़क पर इधर-उधर बिखरे हुए हैं. वहीं कुछ क्षतिग्रस्त वाहन भी नज़र आ रहे हैं.
"भारत-पाकिस्तान मैच के बीच स्टेडियम में गूंजा "वन्दे मातरम"..! #video
फ़लस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इस घटना में 70 लोग मारे गए हैं और इसके पीछे इसराइल का हाथ है.
Comments
Post a Comment