Skip to main content

नहीं सुनानी राम कहानी...योगी जी एनकाउंटर करवाते हैं, मेरे पति के हत्यारों को क्यों बचाया गया?

 मेनका गांधी पर जमकर बरसीं डॉ. घनश्याम तिवारी की पत्नी



सुल्तानपुर में गुरुवार की शाम सांसद मेनका गांधी मृतक डॉ. घनश्याम तिवारी के घर पहुंची। यहां उन्होंने डॉक्टर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने डॉक्टर की पत्नी निशा तिवारी से मुलाकात की। इस दौरान सांसद को निशा तिवारी के आक्रोश का सामना करना पड़ा। निशा तिवारी ने सांसद से साफ कहा कि वो उनसे नहीं मिलना चाहती थीं। बिल्कुल भी नहीं, लेकिन रिस्पेक्ट करती हैं, तो मिल रही हैं। निशा तिवारी ने सांसद से कहा, ''क्या हुआ? मेरे पति को न्याय मिल गया...अपराधियों ने मेरे पति को जिस चौकी के पास मारा था, उसी चौकी में जाकर आत्म समर्पण कर दिया।''

निशा ने आगे कहा, ''मुझे अब कोई राम कहानी नहीं सुनानी है। योगी जी एनकाउंटर करवाते हैं, लेकिन मेरे पति के हत्यारों का सपोर्ट किया गया। मेरे पति के हत्यारों को क्यों बचाया गया? क्योंकि वो बहुत पॉवर वाले लोग हैं, कल को वो मुझे भी मार देंगे।'' 

Previous Post:
#बिहार ट्रेन हादसा: केंद्रीय मंत्री और बक्सर से सांसद अश्विनी चौबे का बयान...

कोतवाली नगर के नारायणपुर क्षेत्र में 23 सितंबर की देर शाम को संविदा चिकित्सक डॉ. घनश्याम तिवारी की नृशंस हत्या हुई थी। पत्नी निशा की तहरीर पर नारायणपुर निवासी अजय नारायण सिंह समेत दो अज्ञात के खिलाफ हत्या केस दर्ज हुआ था। 25 सितंबर को पीड़िता ने दूसरी तहरीर दी थी, जिसमें भाजयुमो जिलाध्यक्ष चंदन नारायण सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह और जगदीश नारायण सिंह समेत 4 अज्ञात पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस टीम ने 25 सितंबर को ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करते हुए जगदीश नारायण को जेल भेजा था।


Previous Post:
...महज १२ दिनों में ठंडी हो गई चिकित्सक घनश्याम तिवारी हत्याकांड की आग. | Sultanpur News Live | Murder | Crime

इधर भाजयुमो जिलाध्यक्ष का चचेरे भाई अजय नारायण सिंह हत्याकांड वाले दिन से फरार हो निकला। मामले मे उसके ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया। कोतवाली पुलिस, स्वॉट टीम और एसटीएफ ने छापेमारी की, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी। हत्याकांड के 17 दिन बाद अजय ने अपने ड्राइवर के साथ सरेंडर कर दिया। इसके बाद उसे गुप्त स्थान पर ले जाया गया, जहां से मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया और फिर जेल भेज दिया गया।

डॉक्टर की पत्नी ने इस पूरे सरेंडर पर सवाल उठाते हुए सांसद मेनका गांधी के सामने अपनी बात रखी। कार्रवाई से असंतुष्ट मृतक डॉक्टर की पत्नी निशा तिवारी के सामने जैसे ही सांसद मेनका गांधी पहुंची, तो उनका सब्र का बांध टूट पड़ा। निशा तिवारी ने सरकार-प्रशासन सबको कटघरे में खड़ा कर दिया।

Previous Post:
#VIDEO; ...तो इसलिए हुई #Sultanpur में डाक्टर की हत्या...डॉo घनश्याम तिवारी हत्याकांड:

''लोकेशन तक ट्रेस नहीं हो सकी क्या?''

निशा तिवारी ने मेनका गांधी से बात करते हुए कहा, ''सभी ने अपनी-अपनी कर ली। अब आपकी बारी है, देखना है आप क्या करती हैं? मेरी बात को अन्यथा मत लीजिएगा...मेरी जगह कोई भी होता, तो वह ऐसे ही पूछता। अभी कल ही मेरे पति के हत्यारे ने सरेंडर किया है। यहां की पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई। 14-15 दिन हो गए मेरे पति की हत्या हुए, पुलिस को कभी उसकी लोकेशन बनारस मिल रही थी, तो कभी कहीं मिल रही थी। लेकिन अंत में उसने सरेंडर किया। इसका क्या मतलब हुआ प्रशासन कहीं से सपोर्ट कर रहा है। वह इतने पावरफुल लोग हैं कल को मेरे साथ भी कुछ कर सकते हैं।''


''कल वो छूट ही जाएगा...कैसे मिलेगा पति को न्याय?''

निशा तिवारी ने मेनका गांधी आगे कहा, ''आप तो एक-एक चीज जानती हैं। कोई नई चीज नहीं है बताने के लिए और ना मैं राम कहानी बताने के लिए यहां आपके पास बैठी हूं। जिस चौकी क्षेत्र पर मेरे पति की हत्या हुई, उस चौकी पर आकर, नाटकीय तरीके से उसने सरेंडर कर दिया। इसके बाद पुलिस कहती है कि हमने उसको गिरफ्तार किया है। उसको पकड़ा गया है या उसने आप समर्पण किया है? आज वह जेल में है, कल को वह छूट भी सकता है। बड़े-बड़े रसूख वाले उसकी पकड़ में हैं। अगर इतना ही होता तो प्रशासन उसको पकड़ता।


इस दौरान सांसद ने कहा कि वो जेल में तो है न, इसपर निशा ने कहा, ''मेरी 101% इच्छा थी कि मैं आपसे ना मिलूं। लेकिन मुझे लगा कि आप हैं, रिस्पेक्ट करनी चाहिए, इसलिए मैं आपसे मिलने आई हूं। क्योंकि मेरे साथ अभी तक कोई न्याय नहीं हुआ है। उसने खुद सरेंडर किया, कितनी शर्म की बात है। उसके साथ हर चीज होनी चाहिए थी ना।''

मुख्यमंत्री से खफा डॉक्टर की पत्नी

निशा तिवारी फिर मुख्यमंत्री पर वो खफा दिखी। मेनका गांधी से निशा ने कहा, ''योगी जी बहुत कुछ करते हैं। काउंटर करवाते हैं। अपराधियों को पकड़वाते हैं। कुछ हुआ मेरे साथ। कल को तीन-चार महीने मुकदमा चलेगा और वह छूट जाएगा, फिर मैं मेरा बेटा। मेरे साथ ना तो शासन, ना प्रशासन, ना योगी जी कोई भी निष्पक्षता से काम नहीं कर रहा है। मैं यह चाहती हूं कि मेरे साथ निष्पक्षता से कार्रवाई की जाए और इसकी जांच CBI से करवाई है। क्योंकि मेरे साथ शुरू से लीपा पोती होती हो रही है। जब तक अंत्येष्टि नहीं हुई थी, तब तक मेरी सारी बातों और मांगों को मानने की बात कही जा रही थी लेकिन अब..."


''वापस कर दूंगी 10 लाख रुपए''

डॉ. तिवारी की विधवा पत्नी ने आगे कहा, ''जिस दिन मेरे घर पर पति की डेड बॉडी रखी थी, हमारे घर-परिवार के लोगों ने मांगें रखीं। उस दिन डीएम-एसडीएम सभी बोले थे कि हां आपकी मांगों को पूरा किया जाएगा। 1 करोड़ रुपए और नौकरी देने की बात हुई थी। लेकिन अगले दिन 10 लाख रुपए मिले। इसमें भी कहा गया कि यह सीएम योगी की तरफ से दिए गए हैं। मुझे ये रुपए नहीं चाहिए, मैं ये रुपए वापस दे दूंगी। मेरा एक बेटा है, उसकी परवरिश के लिए नौकरी मांगी थी, सबकुछ ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। न मेरे पति को इंसाफ मिला, न हमारी सभी मांगें पूरी हुईं।''

मैं भीख नहीं मांग रही हूं, मुझे न्याय चाहिए

मेनका बोलीं- मर्डर पर नहीं मिलता है पैसा
निशा तिवारी की बात सुनने के बाद मेनका गांधी ने कहा, ''मर्डर के केस में पैसे नहीं मिलते हैं। एक भी पैसा नहीं मिलता है। हमने दिए हैं। आपको 10 लाख रुपए मिले न, यह आपके साथ हमारी हमदर्दी ही थी, वरना कानूनन एक भी पैसा नहीं मिलता है। जो हुआ बहुत बुरा हुआ है। आप यह कह रही हैं कि मुझे यह चाहिए, वो चाहिए। यह कानूनन रूप से तय होता है।'' इस पर निशा ने कहा कि ठीक है मैं 10 लाख रुपए वापस कर दूंगी। डीएम ने खुद ही साइन किए थे मांगों को लेकर, लेकिन कुछ भी पूरा नहीं हुआ। मेरे बच्चों की सुरक्षा-मेरी सुरक्षा और नौकरी...यह कुछ भी निर्धारित नहीं हुआ है।


Comments

  1. Subscribe to Youtube Channel:
    #बिहार ट्रेन हादसा: केंद्रीय मंत्री और बक्सर से सांसद अश्विनी चौबे का बयान...
    https://youtu.be/AdaIvIKjDdc?si=b5S0doFDqTuwR0X

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

शिक्षिका का अश्लील Video वायरल, अभिभावकों में आक्रोश

  एक शिक्षिका ने फेमस होने और अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ऐसी हरकत कर डाली जिससे हंगामा मच गया. महिला टीचर ने अपने ही अश्लील वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिए. देखते ही देखते उसकी रील्स वायरल हो गईं. जिस स्कूल में महिला टीचर पढ़ाती है, वहां पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों को जब इसका पता चला तो उन्होंने इस पर आपत्ति जताई. साथ ही महिला टीचर को स्कूल से निकाल देने की मांग की है. पूरा मामला इटावा के इकदिल नगर पंचायत के एक गांव में स्थित प्राइमरी स्कूल का है. महिला शिक्षिका को रील्स बनाने का बहुत शौक है. वह चाहती थी कि ज्यादा से ज्यादा लोग उसे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें. इसके लिए उसने खुद के अश्लील वीडियो बनाए और वहां पोस्ट कर दिए. महिला को लगा कि इससे उसके फॉलोअलर्स बढ़ जाएंगे. लेकिन हुआ इसके उलट. उसके स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के परिजनों को इसका पता चल गया. फिर उन्होंने जमकर हंगामा किया. LIVE : G20Summit on PM Modi ग्रामीणों का कहना है कि हमारे बच्चे इस स्कूल में पढ़ते हैं. उन पर महिला शिक्षक की इस हरकत का क्या असर पड़ेगा? इसलिए बेहतर होगा कि टीचर को स्कूल से निकाल दिया जाए. वह...

शादी का जश्न, रिसेप्शन की तैयारी और सुहागरात को मौत हैरान कर देगी प्रदीप और शिवानी की यह कहानी...

अयोध्या में एक शादी होती है. दूल्हा पूरी बारात के साथ दुल्हन को लेकर वापस घर लौट आता है. घर में जश्न का माहौल था. पूजा हो रही थी. अगले दिन रिसेप्शन था. लिहाजा, तैयारियां जोरो पर थीं. देर शाम तक घर में गीतों का कार्यक्रम चलता रहा. फिर सब अगले दिन की तैयारी में जल्द सो गए. अगली सुबह घरवाले सोकर उठे और रिसेप्शन की तैयारी में जुट गई. लेकिन दूल्हा और दुल्हन के कमरे का दरवाजा नहीं खुला. घरवालों ने आवाज़ दी. दरवाजा कई बार खटखटाया. लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. फिर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया और कमरे का अंदर का मंजर देखकर सबके होश उड़ गए. शादी के बाद घर लौटी बारात अयोध्या के रहने वाले प्रदीप की शुक्रवार 7 मार्च को शादी थी. प्रदीप धूमधाम से अपनी बारात लेकर अपने घर शहादतगंज से डीलीसरैया 7 मार्च की शाम पहुंचा था. रात बारात वहीं ठहरी थी. इसके बाद अगली सुबह शनिवार 8 मार्च को 11 बजे दुल्हन शिवानी की विदाई होती है. लगभग दो घंटे का सफर तय कर प्रदीप अपनी दुल्हन को दोपहर एक बजे लेकर घर पहुंचता है. रिसेप्शन की तैयारी घर पर धूमधाम से दुल्हन का स्वागत होता है. फिर शाम 7 बजे घर में ही पूजा होती है. चूंकि दुल्हन ...

‘हमारी सरकार आने दो, तुम्हारा गला काट मस्जिद में रखेंगे’

 ‘हमारी सरकार आने दो, तुम्हारा गला काट मस्जिद में रखेंगे’ : सुल्तानपुर में माजिद, अनस, कैफ ने 40-50 की भीड़ संग किया हिंदू युवकों पर हमला, दावा- हाथ में थी तलवार उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में मुस्लिम भीड़ पर हिन्दुओं पर हमला करने का आरोप लगा है। हिन्दुओं ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम भीड़ उन पर तलवार और बाँका लेकर हमला करने आई थी। इस हमले में दो हिन्दू युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। विवाद एक युवक के पैर पर बाइक चढ़ने से चालू हुआ था। ममाले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना सुल्तानपुर के कोइरीपुर नगर पंचायत में हुई। यह विवाद शुक्रवार (10 जनवरी, 2024) को चालू हुआ। यहाँ एक मुस्लिम लड़के पर गलती से हिन्दू युवक की बाइक टकरा गई थी। इसके बाद दोनों पक्ष में गालीगलौज हुई लेकिन मामला तुरंत शांत हो गया। हिन्दू पक्ष का आरोप है कि मामला सुलझने के बावजूद शाम को मुस्लिम पक्ष के लोग बड़ी संख्या में उनके इलाके में आए और हमला किया। काफी देर तक यह लड़ाई झगड़ा चलता रहा और इस दौरान ईंट पत्थर भी चले। हिन्दुओं ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने औरतों और बच्चों को भी नहीं छोड़ा। ब...