Skip to main content

विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से फल फूल रहे हैं प्राइवेट स्कूल

बिना मान्यता के चल रहे निजी विद्यालय, नहीं हो रही कार्रवाई

प्राइवेट स्कूल वालों की मनमानी मान्यता प्रायमरी, अपर प्राइमरी का कक्षाएं संचालित हो रहे हैं 9 से 12 तक 


अम्बेडकर नगर: जनपद में शिक्षा के अधिकार अधिनियम एवं विभागीय नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बड़े पैमाने पर निजी विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। विभागीय लापरवाही एवं उपेक्षित रवैया के कारण बिना मान्यता के प्राइवेट स्कूल चल रहे हैं।

शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की लचर  व्यवस्था एवं लापरवाही की वजह से प्राइवेट स्कूलों की मनमानी चरम सीमा पर चल रही जैसे अकबरपुर , जलालपुर, जहांगीरगंज , राजेसुल्तानपुर, बसखारी ,रामनगर, टांडा, सभी खंड शिक्षा अधिकारियों एवं उच्च अधिकारियों की मिली भगत प्राइवेट स्कूल की मान्यता प्राइमरी का लेकर आठ तक चला रहे हैं कई स्कूल संचालकों ने तो आठवीं की मान्यता होने के बाद भी 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित कर रखी है। इसके अलावा भी क्षेत्र से बाहर सीबीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालय क्षेत्र के कई अमान्यता प्राप्त विद्यालय के वर्ग 9 के बच्चों का विद्यालय में पंजीकृत कर उन्हें सीबीएसई परीक्षा में दिलवा रही है। वहीं विभाग के पास क्षेत्र में गलत तरीके से संचालित शिक्षण संस्थाओं की न तो सूची है और न ही ऐसे स्कूलों के खिलाफ कोई कार्यवाही की जा रही है। 

#अलीगढ़: राम बारात में चले तलवार और पत्थर...किसने रची साजिश? | Ram Barat | Aligarh | UP News

बात यही नहीं थम रही है जिसकी मान्यता हिंदी मीडियम से है वह भी इंग्लिश मीडियम बोर्ड पर लिखा बच्चों के माता-पिता को गुमराह कर रहे गुमराह करने का नया तरीका बताएं बनाया कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर खबर चलने के बाद  मीडिया कर्मी से  स्कूल वालों से बात हुई तो उन्होंने बताया मेरा इंग्लिश मीडियम से मान्यता है लेकिन बाद में यह भी कहा जा रहा है हमारी मान्यता यूपी बोर्ड से सवाल यह है अगर यूपी बोर्ड की मान्यता है तो बोर्ड पर क्यों नहीं दर्शाया जा रहा है। अगर देखा जाए जिले में  बहुत से ऐसे स्कूल चल रहे हैं।इस संबंध में अपना नाम न छापने के शर्त पर सीबीएसई से मान्यता प्राप्त एक निजी विद्यालय के संचालक बताते हैं कि भले ही सरकार बुनियादी शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए कई दावे कर रही हो, लेकिन  जनपद अम्बेडकरनगर  क्षेत्र में बिना मान्यता वाली शिक्षा की दुकानें फल-फूल रही हैं। शिक्षा विभाग मानक विहीन विद्यालयों पर शिकंजा कसने में अभी तक विफल हैं। खास बात यह है कि अधिकांश स्कूल आठवीं की मान्यता की आड़ में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कक्षाएं चला रहे हैं। वे बताते हैं कि मानक के अनुरूप विद्यालयों का संचालन हो रहा है कि नहीं, इसके जांच के लिए विभाग के अधिकारी झांकने तक नहीं जाते हैं। जानकारी के अभाव में बच्चों व उनके अभिभावक गुमराह होने के लिए विवश हैं। खाली कागजों में शायद जिम्मेदार अधिकारी अगर कभी जांच भी करते हैं तो जांच भी फाइलों में दब कर रह जाती है कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की जाती प्राइवेट स्कूल के प्रधानाचार्य और जिम्मेदार अधिकारियों के शिकार हो रहे हैं बच्चों के  माता-पिता बच्चों को तो इंग्लिश मीडियम समझ के पढ़ रहे हैं लेकिन जब स्कूल से निकल कर ब सी.बी.एस.सी बोर्ड में  एडमिशन  लेने की बात आती है तो वहीं यूपी बोर्ड की मान्यता का टीसी बना कर दे तब समझ पाते बच्चों के माता-पिता लेकिन माता-पिता माता-पिता बच्चों के भविष्य के लिए इतना रुपया खर्च करके इंग्लिश मीडियम से पढ़ने की सोची थी लेकिन सब मंसूबे पर पानी फिर जाता  हैं कहीं ना कहीं यह जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी से ऐसा हो रहा है में रोड पर बोर्ड लगे हुए हैं इंग्लिश मीडियम का उसे पर यह नहीं दर्शाया गया है की मान्यता यूपी बोर्ड का आप समझ सकते हैं की स्कूल चलाने के लिए यह सब तरकीब लगाएंगे हुए हैं। इंग्लिश मीडियम के नाम पर फीस भी दो गुना लिया जाता है बच्चे के माता-पिता की जेब खाली कर रहे हैं स्कूल से ही ड्रेस कापी किताब दिए जाते हैं जो की ऐसी किताबें छपवाते हैं कि वह सिर्फ इन्हीं के स्कूल मिलते हैं । बड़े मजे की बात तो यह भी है की सुविधा के नाम पर भी शुल्क वासुले ले जाते हैं जैसे स्कूल के कमरे में पंखे लगे होना जनरेटर व्यवस्था रखना स्कूल का मेंटेनेंस खर्च जोड़कर बच्चों के माता-पिता से  वसूली की जाती है। प्राइवेट स्कूल वालों ने ऐसा जाल बना है की शिक्षा को व्यवसाय बना कर रख दिया गया ‌ आखिर ऐसे प्राइवेट स्कूल  वालों शिकंजा कसा जाएगा या नहीं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी शिक्षा बेहतर बनाने के लिए भले ही लाख वादे कर रहे हैं लेकिन सरकार की छवि धूमिल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जा रहा है

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षिका का अश्लील Video वायरल, अभिभावकों में आक्रोश

  एक शिक्षिका ने फेमस होने और अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ऐसी हरकत कर डाली जिससे हंगामा मच गया. महिला टीचर ने अपने ही अश्लील वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिए. देखते ही देखते उसकी रील्स वायरल हो गईं. जिस स्कूल में महिला टीचर पढ़ाती है, वहां पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों को जब इसका पता चला तो उन्होंने इस पर आपत्ति जताई. साथ ही महिला टीचर को स्कूल से निकाल देने की मांग की है. पूरा मामला इटावा के इकदिल नगर पंचायत के एक गांव में स्थित प्राइमरी स्कूल का है. महिला शिक्षिका को रील्स बनाने का बहुत शौक है. वह चाहती थी कि ज्यादा से ज्यादा लोग उसे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें. इसके लिए उसने खुद के अश्लील वीडियो बनाए और वहां पोस्ट कर दिए. महिला को लगा कि इससे उसके फॉलोअलर्स बढ़ जाएंगे. लेकिन हुआ इसके उलट. उसके स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के परिजनों को इसका पता चल गया. फिर उन्होंने जमकर हंगामा किया. LIVE : G20Summit on PM Modi ग्रामीणों का कहना है कि हमारे बच्चे इस स्कूल में पढ़ते हैं. उन पर महिला शिक्षक की इस हरकत का क्या असर पड़ेगा? इसलिए बेहतर होगा कि टीचर को स्कूल से निकाल दिया जाए. वह...

शादी का जश्न, रिसेप्शन की तैयारी और सुहागरात को मौत हैरान कर देगी प्रदीप और शिवानी की यह कहानी...

अयोध्या में एक शादी होती है. दूल्हा पूरी बारात के साथ दुल्हन को लेकर वापस घर लौट आता है. घर में जश्न का माहौल था. पूजा हो रही थी. अगले दिन रिसेप्शन था. लिहाजा, तैयारियां जोरो पर थीं. देर शाम तक घर में गीतों का कार्यक्रम चलता रहा. फिर सब अगले दिन की तैयारी में जल्द सो गए. अगली सुबह घरवाले सोकर उठे और रिसेप्शन की तैयारी में जुट गई. लेकिन दूल्हा और दुल्हन के कमरे का दरवाजा नहीं खुला. घरवालों ने आवाज़ दी. दरवाजा कई बार खटखटाया. लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. फिर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया और कमरे का अंदर का मंजर देखकर सबके होश उड़ गए. शादी के बाद घर लौटी बारात अयोध्या के रहने वाले प्रदीप की शुक्रवार 7 मार्च को शादी थी. प्रदीप धूमधाम से अपनी बारात लेकर अपने घर शहादतगंज से डीलीसरैया 7 मार्च की शाम पहुंचा था. रात बारात वहीं ठहरी थी. इसके बाद अगली सुबह शनिवार 8 मार्च को 11 बजे दुल्हन शिवानी की विदाई होती है. लगभग दो घंटे का सफर तय कर प्रदीप अपनी दुल्हन को दोपहर एक बजे लेकर घर पहुंचता है. रिसेप्शन की तैयारी घर पर धूमधाम से दुल्हन का स्वागत होता है. फिर शाम 7 बजे घर में ही पूजा होती है. चूंकि दुल्हन ...

‘हमारी सरकार आने दो, तुम्हारा गला काट मस्जिद में रखेंगे’

 ‘हमारी सरकार आने दो, तुम्हारा गला काट मस्जिद में रखेंगे’ : सुल्तानपुर में माजिद, अनस, कैफ ने 40-50 की भीड़ संग किया हिंदू युवकों पर हमला, दावा- हाथ में थी तलवार उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में मुस्लिम भीड़ पर हिन्दुओं पर हमला करने का आरोप लगा है। हिन्दुओं ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम भीड़ उन पर तलवार और बाँका लेकर हमला करने आई थी। इस हमले में दो हिन्दू युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। विवाद एक युवक के पैर पर बाइक चढ़ने से चालू हुआ था। ममाले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना सुल्तानपुर के कोइरीपुर नगर पंचायत में हुई। यह विवाद शुक्रवार (10 जनवरी, 2024) को चालू हुआ। यहाँ एक मुस्लिम लड़के पर गलती से हिन्दू युवक की बाइक टकरा गई थी। इसके बाद दोनों पक्ष में गालीगलौज हुई लेकिन मामला तुरंत शांत हो गया। हिन्दू पक्ष का आरोप है कि मामला सुलझने के बावजूद शाम को मुस्लिम पक्ष के लोग बड़ी संख्या में उनके इलाके में आए और हमला किया। काफी देर तक यह लड़ाई झगड़ा चलता रहा और इस दौरान ईंट पत्थर भी चले। हिन्दुओं ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने औरतों और बच्चों को भी नहीं छोड़ा। ब...