हर दिन दो घंटे नहीं करते मोबाइल -टीवी का उपयोग, जानें वजह...
लक्ष्मी नारायण एक्सटेंशन कॉलोनी के नवीन कुमार बताते हैं कि उनके और कॉलोनी वासियों के कुछ बच्चे शाम के समय घर के बाहर खेलते रहते थे, उन्ही को देखकर मन में खयाल आया की क्यूं ना हम भी शाम को कुछ समय निकालकर मोबाइल और टीवी की दुनिया से बाहर निकले और शारीरिक एवं मानसिक तौर पर खुद को स्वस्थ रखे.
खरगोन :मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के मंडलेश्वर की लक्ष्मी नारायण एक्सटेंशन कॉलोनी के रहवासियों ने अनोखी पहल की है. यहां के रहवासी प्रतिदिन दो से तीन घंटे मोबाइल नहीं चलाते, टीवी नहीं देखते. इस समय में कॉलोनी की सभी महिला, पुरुष और बच्चे अलग – अलग खेल गतिविधियां करते है. सप्ताह में एक दिन शनिवार को संगीत प्रोग्राम आयोजित करते है.
दरअसल, बीते कुछ वर्षों में हर कोई मोबाइल और टीवी में इतने व्यस्त हो गए है की घर के अंदर ही परिवार के सदस्यो तक से बात करने की फुरसद नहीं मिलती. एक दूसरे से दूरियां बड़ती जा रही है. कुछ पल मोबाइल दूर हो जाएं या टीवी देखने को ना मिले तो व्यक्ति बैचेन होने लगते है.
बातचीत में लक्ष्मी नारायण एक्सटेंशन कॉलोनी के नवीन कुमार बताते हैं कि उनके और कॉलोनी वासियों के कुछ बच्चे शाम के समय घर के बाहर खेलते रहते थे, उन्ही को देखकर मन में खयाल आया की क्यूं ना हम भी शाम को कुछ समय निकालकर मोबाइल और टीवी की दुनिया से बाहर निकले और शारीरिक एवं मानसिक तौर पर खुद को स्वस्थ रखे. इसी उद्देश्य को लेकर कॉलोनी के 7- 8 परिवार के लोगों ने तय किया और संकल्प लिया की अब हर दिन रात 8 बजे से 10 बजे तक दो घंटे कोई भी मोबाइल नहीं चलाएगा, टीवी नहीं देखेंगे.
#मिशन शक्ति: चौथे चरण में बालिकाओं को किया जागरूक. | Sultanpur News Live | Mission Shakti | CM Yogi
इस तरह को होती है गतिविधियां –
अब कॉलोनी के लोग रोजाना रात 8 बजे घर से बाहर निकलते है, खेल गतिविधियां करते है. इस दौरान कोई फुटबॉल, कोई बेडमिंटन, कोई साइकिलिंग करता है. महिलाएं चेयर रेस खेलती है. सप्ताह में एक दिन संगीत कार्यक्रम होता है.लोकल 18 से बातचीत में लक्ष्मी नारायण एक्सटेंशन कॉलोनी के नवीन कुमार बताते हैं कि उनके और कॉलोनी वासियों के कुछ बच्चे शाम के समय घर के बाहर खेलते रहते थे, उन्ही को देखकर मन में खयाल आया की क्यूं ना हम भी शाम को कुछ समय निकालकर मोबाइल और टीवी की दुनिया से बाहर निकले और शारीरिक एवं मानसिक तौर पर खुद को स्वस्थ रखे. इसी उद्देश्य को लेकर कॉलोनी के 7- 8 परिवार के लोगों ने तय किया और संकल्प लिया की अब हर दिन रात 8 बजे से 10 बजे तक दो घंटे कोई भी मोबाइल नहीं चलाएगा, टीवी नहीं देखेंगे.
इस तरह को होती है गतिविधियां –
अब कॉलोनी के लोग रोजाना रात 8 बजे घर से बाहर निकलते है, खेल गतिविधियां करते है. इस दौरान कोई फुटबॉल, कोई बेडमिंटन, कोई साइकिलिंग करता है. महिलाएं चेयर रेस खेलती है. सप्ताह में एक दिन संगीत कार्यक्रम होता है.
Comments
Post a Comment